उपचार के अभाव में एक बृद्ध का अस्पताल में हुई मौत, ग्रामीणों में है आक्रोश
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
अमनौर प्रखण्ड के सामुदायिक अस्पताल अमनौर में उपचार कराने आये एक बृद्ध ब्यक्ति की मौत हृदयाघात से हो गई।मृतक चंदपुरा गांव के खुदरुष अंसारी बताया जाता है।मृतक की पत्नी रौशन आलम ने पति की मौत से अस्पताल में बिलख बिलख कर रो रही थी।इनका कहना है कि गांव में इनको कुत्ता काट लिया था,रैविज का दूसरा डोज लेने के लिए घर से साइकिल सवार होकर अस्पताल आये हुए थे,अचानक दो घण्टे बाद सूचना मिली कि उनकी मौत हो गई।वही अस्पताल में आये बीडीसी प्रतिनिधि अशोक राय का कहना था विकलांग शिविर में आये हुए थे,
देखा अस्पताल के मुख्य द्वार पर बैठे हुए थे,हाथो में एक झोला था,सीने की दर्द से तड़प रहे थे,पर अस्पताल के कोई कर्मी इन्हें देखने वाला नही था,हमलोगों ने हो हल्ला किया तो कुछ देर बाद डॉक्टर आये,बृद्ध की हालत देख आनन फानन में ऑक्सीजन चढ़ाने लगें,हृदय पर पंच मारने लगे,लेकिन इनकी कोशिश नाकाम रही।पल भर में ही इनकी मौत हो गई।इन्होंने अस्पताल के डॉक्टर कर्मियों लापरवाही का आरोप लगाया, कहा कि समय से इनकी देख रेख की गई होती तो ये बच गए होतो,।इधर अस्पताल प्रभारी डॉ तारकेश्वर सिंह ने कहा कि मृतक के कुत्ता काटा था,जिसका इंजेक्सन लेने आये हुए थे।रैबीज के दूसरा डोज लेने के बाद वे अस्पताल में बैठे थे,अचानक हृदयाघात से उनकी मौत होने की बात कही।
इनके मौत की खबर सुन गांव के सैकड़ो लोगो की भीड़ अस्पताल में ऊपर पड़ी,घटना को सुन एस आई विजय यादव पहुँच घटना की तहकीकात किया।मृतक गांव में राशन की दुकान चलाते थे,दुकान से ही परिजनों का लालन पालन करते थे।सबेमेराज त्यव्हार को लेकर टोला में खूब चहल पहल थी, मौत की खबर से गांव में मातम छा गया।
यह भी पढ़े
सीवान: रेपुरा में एक दिवसीय महाशिवरात्री महोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न
Raghunathpur में भापका माले ने कृषि कानून के विरोध में की सभा
पेट दर्द दूर करने के नाम पर तांत्रिक ने 2 बहनों से किया रेप, अब जेल में कटेंगे 40 साल
शिक्षक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, उसी के खून से फर्श पर लिख दिया ये बात