सिधवलिया की खबरे : 200 मतदाताओं का नाम मतदान सूची से गायब होने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार )
स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपुर पूर्वी पंचायत के 12 नंबर वार्ड के 200 मतदाताओं का नाम मतदान केंद्र से गायब कर दिए जाने के मामले में समिति सदस्य उमेश पांडे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसके पूर्व समिति सदस्य ने दो मार्च को बरौली बीडियो तथा चार मार्च जिलाधिकारी को आवेदन दिया है।वैसे इस 12 नंबर वार्ड में कुल 644 मतदाता थे।पिछले पंचायत चुनाव और विधान सभा चुनाव में भी यहां सभी मतदाताओं ने मतदान किया।किन्तु हाल के दिनों में हुए मतदाता सूची विखंडन के दौरान परिवर्धन सूची में एक नाम जोड़ा गया जबकि विलोपन सूची में पाच मतदाताओं का नाम दर्ज हुआ यानी कुल 640 स्वच्छ मतदाता इस मतदान केंद्र के हुए। जो हर वर्ष की भांति इस बार भी पंचायत चुनाव में यहां मतदान करने की तैयारी में थे ।तब तक एकाएक 640 मतदाताओं में से 200 मतदाताओं का नाम इस मतदान केंद्र से अलग दूसरे मतदान केंद्र में जोड़ दिया गया।वह भी बिना आवेदन लिए। नए मतदान केंद्र पर मतदाताओं को जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को भी मतदान केंद्र बदलने से उन्हें वंचित होना पड़ा सकता है।
मारपीट में महिला सहित चार व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार )
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हरपुर टेंगराही गांव में हुई मारपीट में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में कांति देवी ,राजेश कुमार मुख्तार महतोऔर राजवंशी महतो है ।जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है।
ह भी पढ़े
#मोतीहारी:-शहर के ब्यवसाइयों से 10लाख रंगदारी मांग दहशत फैलाने वाले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे।
मानसिक रूप से बीमार बेटे ने चाकू से गोदकर पिता को मार डाला.
बिहार के यात्री की चलती ट्रेन में मौत से हड़कंप, एसी कोच किया गया सेनेटाइज
आज दुनिया के देश हम पर भरोसा जता रहे, ये नए भारत के उदय का प्रतीक-पीएम मोदी