प्रधानाध्यपक सहित विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़हरिया परिसर में संकुल संसाधन केंद्र बड़हरिया अंतर्गत तमाम मध्य व प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षा समिति सदस्यों को दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया।
संकुल संसाधन केंद्र के संचालक सह प्रधानाध्यापिका प्रभावती कुमारी की देखरेख में संकुल समन्वयक दिलनवाज़ अहमद द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित जनों को ई कनेक्ट के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा के सर्वव्यापीकरण, विद्यालय शिक्षा समिति की अवधारणा,स्वरूप, कार्य, दायित्व, विद्यालय विकास योजना को तैयार करने, विद्यालय शिक्षा समिति के कार्य, गुणवतापूर्ण शिक्षा, मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन संचालन, बाल संसद, मीना मंच सहित कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रशिक्षण में विद्यालय में शिक्षा समिति की भागीदारी, विद्यालय में शिक्षा का वातावरण तैयार करना, विद्यालय शिक्षा समिति का गठन व कार्य आदि के बारे में स्मार्ट टीवी के माध्यम से गहन जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित हेडमास्टरों और विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों से प्रशिक्षण में ली गई सीख से अपने गांव के विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करने, अभिभावक व शिक्षकों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए सकारात्मक पहल करने की अपील की गई। प्रशिक्षक सह संकुल समन्वयक ने कहा कि प्रशिक्षण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूब छपरा, प्राथमिक विद्यालय इनायत छपरा, एनपीएस कुड़ियापुर, एनपीएस तेतहली दक्षिण टोला,एनपीएस महम्मदपुर आदि के विद्यालय शिक्षा समिति के छह सदस्य सहित प्रधानाध्यापक को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापिका प्रभावती कुमारी, प्रधानाध्यापक मो इमामुद्दीन, सिंह, राजन सिंह, बैरिस्टर सिंह,ज्ञानती देवी, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य तेतरी देवी,सचिव तैयाबा खातून सहित सभी स्कूलों के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
#मोतीहारी:-शहर के ब्यवसाइयों से 10लाख रंगदारी मांग दहशत फैलाने वाले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे।
मानसिक रूप से बीमार बेटे ने चाकू से गोदकर पिता को मार डाला.
बिहार के यात्री की चलती ट्रेन में मौत से हड़कंप, एसी कोच किया गया सेनेटाइज
आज दुनिया के देश हम पर भरोसा जता रहे, ये नए भारत के उदय का प्रतीक-पीएम मोदी