मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में अगले चौबीस घंटे के अंदर तेज हवाओ के साथ बारिश का अनुमान जताया
गरमा मूंग व उडद की बुआई के लिए उपयुक्त समय है:मौसम विभाग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के विभिन्न स्थानों पर अगले 24 घंटे के अंदर हल्की तेज हवा के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार का बताना है कि इस दौरान 9 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी। वहीं अगले 17 मार्च तक अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री के बीच रहेगी।
मौसम विभाग के द्वारा रिकॉर्ड शुक्रवार का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी है कि गरमा मूंग तथा उड़द की बोआई करें। बोआई के पूर्व 20 किलोग्राम नेत्रजन, 45 किलोग्राम स्फूर, 20 किलोग्राम गंधक प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें।
गरमा सब्जी की बोआई समाप्त करें। बैगन की फसल में फल छेदक कीट की निगरानी करें।
बसंत ईख की रोपाई का उपयुक्त समय चल रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह में खेत में नमी की कमी होने पर रूप से पहले हल्की सिचाई कर रोपाई करे।
यह भी पढ़े
शादी का झांसा देकर लूटता रहा अस्मत, पीड़िता अब लगा रही न्याय की गुहार
पटना की छात्रा को पिस्टल दिखाकर चलती कार में अपराधी ने किया दुष्कर्म, अब दे रहा हत्या की धमकी