सामाजिक कुरीतियो के खिलाफ आजीवन लडनेवाले समाजोद्धार संघ के अध्यक्ष चन्द्रभूषण गिरि नही रहे
# शिक्षको एवं बुद्धिजीवियो के बीच शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, सारण (बिहार )
सामाजिक कुरीतियो के खिलाफ आमजनमानस मे जागृति पैदा करनेवाले समाजोद्धार संघ बिहार के अध्यक्ष चन्द्रभूषण गिरि के निधन से सामाजिक कुरीतियो सहित तिलक दहेज रहित विवाह,विधवा विवाह सहित परंपरावादी मृत्युभोज के खिलाफ चल रहे आन्दोलन को गहरी क्षति पहुची है।शिक्षको एवं बुद्धिजीवियो सहित आमजनमानस मे गहरा शोक व्याप्त है।दिवंगत चन्द्रभूषण गिरि नेअपने जीवनकाल मे सैकडो तिलक-दहेज रहित विवाह ,विधवा विवाह के अलावे परंपरावादी कुरीतियो के विरोध मे अपने संपूर्ण जीवन के महत्वपूर्ण भाग को समाज की बेहतरी के लिए समर्पित कर दिया था। वे सारण जिले के ग्राम कुमना मे वैद्य परिवार राजरूप गिरि के यहा पैदा लिये थे।वह एक कुशल शिक्षक होने के साथ ही प्रकान्ड विद्वान भी थे।उनके निधन पर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू सहित समाजोद्धार संघ बिहार के सचिव कैलाश पंडित,शिवनाथ पुरी, भोला प्रसाद,राजद नेता अभय गोस्वामी,का अरूण कुमार, शहीद स्मारक समिति के सचिव सुमन गिरि के अलावे अधिवक्ता चन्द्रभूषण प्रसाद वर्मा,हरिकिशोर गिरि, शिक्षक अनिल गिरि, पंकज गिरि ,अशोक गिरि आदि ने समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े
बिहार से जुड़ा मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी कार रखने वाले का तार
नौ साल बाद जदयू के हुए उपेंद्र कुशवाहा,कैसे?
बिहार में जमुई के खेत में मिली छात्र-छात्रा की लाश.
पांच साल की बच्ची के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने किया घिनौना काम, गिरफतार
बिहार एसटीईटी में जो पास हो गए उनकी नौकरी पक्की! पांच हजार पद रह जाएंगे खाली