सिधवलिया की खबरे : पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमले मामले की एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार ):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव से पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमले मामले की एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सरल साईं है ।जिसे पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भोजपुरा गांव में हुई मारपीट में शांति देवी घायल हो गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार ):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के भोजपुरा गांव में हुई मारपीट में शांति देवी घायल हो गई।घायल शांति देवी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।
विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव को लेकर रविवार को सरकारी स्कूल खुले रहे
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार ):
विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव को लेकर रविवार को सरकारी स्कूल खुले रहे ।इस दौरान स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तो नहीं रही ।किंतु शिक्षक शिक्षिका विद्यालय के पोषक क्षेत्र में घूम घूम कर और नामांकित और शिक्षित बच्चों का नामांकन किया ।बीआरपी मोहम्मद मुस्लिम और संदीप ने बताया कि रविवार को ढाई सौ से अधिक अनामांकित बच्चे को सरकारी स्कूलों नामांकन हुआ है।
थाना परिसर पर लगाए गए जनता दरबार में दो मामलों का निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार ):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना परिसर पर लगाए गए जनता दरबार में दो मामले का निष्पादन तत्काल किया गया ।सीओ उमेश नारायण पर्वत ने बताया कि जनता दरबार में कुल 7 मामले जमीन विवाद से संबंधित पहुंचे थे ।जिसमें दो मामले का तत्काल निष्पादन किया गया । पांच मामले की अगली तारीख निर्धारित की गई। जनता दरबार में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
रोटी बैंक पटना के सदस्यों ने जरुरतमंदों को कराया भोजन
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 500 जरुरतमंदों का किया गया ईलाज, वितरित हुईं दवाएं
रांची में एक और युवक की पीट-पीटकर हत्या.
चचेरे भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार.
जलालपुर में पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई