हाजी हसरत अली शाह वारसी खानकाह की बेहतरी और विकास को लेकर हुई बैठक 

 

हाजी हसरत अली शाह वारसी खानकाह की बेहतरी और विकास को लेकर हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सीवान  (बिहार ):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के पकड़ी सुल्तान गांव स्थित सुप्रसिद्ध हाजी हसरत अली शाह वारसी के दरगाह के परिसर में कारी एमआइ साबरी चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हाजी हसरत अली वारसी ट्रस्ट के अधिकारियों और सदस्यों की बैठक हुई। इसका संचालन ट्रस्ट के महासचिव सगीर आलम साहब ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के सदर शमीम अंजुम वारसी(कोलकाता) ने कहा कि कमेटी खानगाह के विकास और इस आध्यमिक केंद्र के सर्वव्यापीकरण के लिए पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेगी। क्षेत्र के आध्यात्मिक सोच वाले व्यक्तियों को जोड़ा जायेगा, ताकि इसका फलक व्यापक हो सके। स्थानीय लोगों की इस संस्था से

भागीदारी बढ़ायी जायेगी।उन्होंने कहा कि सुफीइज्म मानव के त्राण और मानवता की रक्षा कर सकता है। सूफीवाद पूरी मानवता के कल्याण की कामना के साथ अपनी गतिविधियों को अंजाम लेता है। वहीं जेनरल सेक्रेटरी सगीर आलम वारसी ने कमेटी सदस्यों के अधिकारों व दायित्वों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कमेटी की आवश्यकता और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इंसानियत की खिदमत को ही कमेटी का मुख्य लक्ष्य बताया। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर सेक्रेटरी मो राशिद, कोषाध्यक्ष सुल्तान अली,उपाध्यक्ष नूर सुल्तानी,उपसचिव नसीम अहमद, अकबर अली भुट्टू, सलाहकार कारी एमआइ साबरी चतुर्वेदी, अंकेक्षण अधिवक्ता अब्दुल हमीद आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर कमेटी सदस्य सबरे आलम, मो रफीक अंसारी, अख्तर अली वारसी,शम्सूल हक,आशिक़ हुसैन, अमीरुदीन खान, सेराजुल हक,मो मुस्लिम
, जमील अख्तर उर्फ भूट्टू,सेराजुद्दीन अंसारी, रहीमुद्दीन अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, आशिक अली, मो वसीम अंसारी आदि मौजूद थे। साथ ही, हाजी हसरत अली शाह वारसी के मजार पर चादरपोशी की गयी।

यह भी पढ़े 

प्रधानमंत्री लोक भाषा के मन्यता के पक्षधर है … मंगल पांडेय

चौथे राष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन 

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 500 जरुरतमंदों  का  किया गया ईलाज, वितरित हुईं दवाएं

रांची में एक और युवक की पीट-पीटकर हत्या.

जलालपुर में पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई

नौ साल बाद जदयू के हुए उपेंद्र कुशवाहा,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!