सीवान:G K/G S सम्राट कोचिंग संस्थान की तीन छात्राएं बिहार पुलिस में व एक छात्र यूपी पुलिस में हुआ चयनित
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान शहर के रामराज्य मोड़ पर स्थित G K एंड G S सम्राट कोचिंग में पढ़ने वाली तीन छात्राएं शिल्पी कुमारी,रेपुरा.गुड़िया कुमारी,हबीबनगर व निशु कुमारी,टारी बाजार निवासी ने बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में सेलेक्ट हुई है।साथ ही इसी कोचिंग संस्थान का एक छात्र राहुल कुमार गुप्ता यूपी पुलिस में सेलेक्ट होकर अपने परिवार, समाज व कोचिंग संस्थान का मान बढ़ाया है।सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया।
बताते चले कि उक्त कोचिंग संस्थान के संचालक धर्मेन्द्र कुमार पासवान जिले के रघुनाथपुर बाजार निवासी है।इनके द्वारा संचालित कोचिंग में BPSC.RLY.SSC.Bihar Police सहित अन्य सरकारी नौकरी पाने की जिद रखने वाले नौजवानों के लिए एक अच्छा मौका है।
यह भी पढ़े
दिल्ली, केरल और कर्नाटक में 7 जगहों पर NIA की छापेमारी, कई लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
निजीकरण के विरोध में बैंक हड़ताल पर