सारण के धनौरा बाजार में के डी पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा, (बिहार )
सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत धनौरा बाजार में के डी पब्लिक स्कूल ब्रांच टू का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य धनंजय राय ने पूजा अर्चना कर शुरुआत की।
इसके पूर्व नामांकन अभियान चलाकर करीब डेढ़ सौ बच्चों का विद्यालय में नामांकन किया गया जो पूर्णतः डिजिटल एवं अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी।
विद्यालय के डायरेक्टर सतेन्द्र कुमार यादव ने कहा किया विद्यालय आधुनिक तकनीक एवं बच्चों को पूर्णतः आनंदमयी माहौल में नर्सरी से वर्ग पंचम तक पठन-पाठन किया जाएगा। यह विद्यालय बाजार में होने के कारण जल्द ही क्षमता से ज्यादा बच्चे भर जाएंगे क्योंकि इसके पूर्व भी एक विद्यालय अवतार नगर थाना के पास पूर्व से चलता आ रहा है । कुछ शिक्षक एवं बच्चें ब्रांच एक से ही इस विद्यालय में आएंगे जो अनुभवी एवं नजदीक के हैं।
उद्घाटन के मौके पर बाजार एवं गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए जिन्हें पूजा का प्रसाद व मिठाई बांटकर स्वागत किया गया।
इस विद्यालय के प्राचार्य धनंजय राय, डायरेक्टर सतेन्द्र कुमार यादव के साथ शिक्षक विमल देवी, विनिता कुमारी, प्रीति कुमारी,कोमल कुमारी,पंकज कुमार, हिमांशु कुमार, संजय कुमार मुख्य थे।
यह भी पढ़े
नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.
इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा
झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.
T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.
सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर
बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.
बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह