एच एम की बैठक विभन्न विषयों पर हुआ चर्चा
नामांकन अभियान पर विषेश जोर।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
पानापुर (सारण)सोमवार को स्थानीय बीआरसी में एच एम की बैठक बीईओ प्रतिभा कुमारी की अध्यक्षता में हुई ।जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया।मुख्य रूप से प्रवेशोत्सव अभियान के दौरान शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य हासिल करना।सभी विद्यालयों के भूमि ब्यौरा खाता,खेसरा,रकवा तथा अतिक्रमण की गई भूमि का ब्योरा 24 घंटे में देना की बात कहीं गई।इसके आलावे बीआरसी में प्राप्त मास्क का वितरण संकुल समन्वयको के बीच की गई।प्रखण्ड लेखापाल ने बताया कि कुल बारह सौ मास्क प्राप्त हुआ है।जिनका वितरण मध्य विद्यालयों के बीच किया जाएगा।और मास्क प्राप्त होने पर सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा।बैठक में लेखापाल अखिलेश सिंह, बीआरपी शिवकुमार राम, कवीन्द्र रेणु, रमेश सिंह,प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार, संतोष सिंह, राजीव रंजन, जगलाल दास,मुकूर्धुन राम,पूनम कुमारी, कुमारी प्रभावती,रमेश कुमार यादव सहित दर्जनों प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.
इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा
झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.
T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.
सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर
बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.
बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह