हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर 24 घण्टा का अखण्ड अष्टयाम हुआ शुरू
इस अवसर पर विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार )
अमनौर कॉलेज रोड स्थित पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर की स्थापना दिवस पर आयोजित 24 घण्टा के अखंड अष्टयाम को लेकर सोमबार को जलभरी हेतु विशाल कलशयात्रा निकाली गई,सैकड़ो महिलाए लाल पीले परिधान में सुसज्जित होकर सर पर कलश लिए हाथो में ध्वजा गाजे बाजे के साथ मन्दिर से चलकर अमनौर बाजार होते हुए माता बैष्णव देवी गुफा मंदिर,मंगल बाजार होते हुए पर्यटक स्थल पूर्वरी पोखरा पहुँचे।सभी जय श्री राम जय हनुमान,धर्म की जय हो अधर्म की नाश हो,प्राणियों में सद्भावना हो बिश्व का कल्याण हो का जय जय कारा कर रहे थे।जहाँ आचार्य धीरज बाबा ने पाच सौ पच्चास कलश में जलभरी कराई।इसके पश्चात मन्दिर में पूजा अर्चना
शुरू हो गई,हरे कृष्णा हरे राम की हरी कृतन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।पूजा कमिटी के लोगो ने बताया कि अष्टयाम समाप्ति के बाद राम विवाह में प्रसिद्ध ब्यास बिजेंद्र गिरी के आगमन होने की बात कही।कलश यात्रा में मुख्य रूप से समाजसेवी प्रियरंजन सिंह युवराज, बिजय शर्मा,पत्रकार कुलदीप महासेठ,सरपंच प्रतिनिधि अरबिंद सिंह ,मुखिया पति विजय कुमार विद्यार्थी,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, मोख्तार प्रसाद,पूर्व सरपंच चन्देश्वर प्रसाद कुशवाहा,राजीव सिंह,पिंटू कुशवाहा,अखिलेश शर्मा,रवि शंकर प्रसाद,समेत सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे।
यह भी पढ़े
नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.
इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा
झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.
T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.
सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर
बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.
बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह