हनुमत प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की सफलता लेकर श्रद्धालुओं ने की समीक्षात्मक बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की रसूलपुर पंचायत के बजरंग मोड़ गिरिधरपुर गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आयोजित होने वाले मारुति नंदन महायज्ञ की सफलता को लेकर बजरंग दल संयोजक परमेश्वर कुशवाहा की अध्यक्षता में श्रद्धालुओं ने समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में श्रद्धालुओं ने महायज्ञ की सफलता के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की और तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर महायज्ञ अध्यक्ष परमेश्वर कुशवाहा ने बताया कि 22 अप्रैल को कलशयात्रा निकाली जायेगी। वहीं 23 अप्रैल को मंडप प्रवेश किया जायेगा। 24 अप्रैल को अरणी मन्या है और 25 अप्रैल को नगर परिभ्रमण के बाद नवनिर्मित शिवमंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से रामभक्त हमुमान की प्राण प्रतिष्ठा होगी। वहीं,26-27 अप्रैल को पूजनोत्सव व हवन का कार्यक्रम है जबकि 28 अप्रैल को पूर्णाहुति होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान साकेत धाम अयोध्या के प्रवर्चनकर्ता विनय कुमार चतुर्वेदी के प्रवर्चन का रसपान श्रोताओं कर सकेंगे। बैठक में पूर्व शिक्षक जयप्रकाश सिंह,सरपंच पति धर्मनाथ मांझी, डॉ सत्येंद्र गिरी, सत्यदेव कुशवाहा,, डीलर कृष्णा राम, विनोद पासवान, रामनाथ राम,राजेंद्र गिरी, उपेंद्र भारती, संजय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, कृष्णा महतो, अर्जुन महतो, सुरेश गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद,जयदेव राम, अजय कुमार साहनी,राहुल कुमार, चुनमुन कुमार, नेहाल कुमार,राजू प्रसाद, सचिन कुमार सहित सहित गणमान्य उपस्थित थे। पूर्व शिक्षक जेपी सिंह ने महायज्ञ समिति के सदस्यों को यज्ञ की तैयारियों में तन मन धन से जुट जाने का आह्वान किया।
यह भी पढ़े
नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.
इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा
झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.
T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.
सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर
बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.
बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह