गोस्वामी समाज के सभी अग्रगण्य व्यक्तियों को विकास के लिए एक पथ पर आना होगा- सन ऑफ गोस्वामी योगीराज आर्यन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
पटना फ्रेजर रोड यूथ हॉस्टल के प्रांगण में गोस्वामी समाज के जागरण मंच के तत्वावधान में बसंतोत्सव सह होली मिलन समारोह का आयोजन गोस्वामी समाज के अभिभावक एवं धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य मां सिद्धपीठ बड़ी पटनदेवी के प्रधान सेवक महंत विजय शंकर गिरि जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शांति और सौहार्द वातावरण में दीपोत्सव के साथ आरंभ होकर देर शाम तक यह रंगोत्सव निरंतर अपनी सतरंगी रोशनी बिखेरता रहा। बिहार एवं अन्य राज्य के बाहर से आए हुए गोस्वामी समाज के समस्त बंधुओं ने फूल एवं गुलाल से महोत्सव को सराबोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली, लोकगीत और फाग की मनोहारी प्रस्तुति हुई। महिलाओं ने नृत्य-संगीत का खूब लुत्फ उठाया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आये कवि, कवत्रियों और अतिथियों ने मालपूए और गुझियों का आनंद उठाया। कार्यक्रम में अतिथियों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र,पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बड़ी पटन देवी के महंत विजय शंकर गिरि ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने गोस्वामी समाज के लिए युगपुरुष हैं। उन्होंने गोस्वामी समाज को बहुत कुछ दिया है। कार्यक्रम की निर्देशक पीएस दयाल यती ने कहा कि गोस्वामी जागरण मंच ने हमेशा जोड़ने की काम किया है और हमेशा जोड़ने के काम करेगा। वही “सन ऑफ गोस्वामी” युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा सनातन संस्कृति का यह पर्व एकता और भाईचारा का पर्व है। यह त्योहार बुराई की सत्ता पर अच्छाई की विजय का भी संकेत है।इसमें अपना पहले का नफरत छोड़कर आपस में एक होकर समाज के सभी मुखियो को विकास के पथ पर ले जाने का सभी का प्रयास होना चाहिए। इस मौके पर श्री राजबलम गिरि , श्री नरेंद्र भारती, श्री बबन गिरि , श्री राजेश गिरि ,स्वामी तुलसीदास गोस्वामी, श्री सचिन पर्वत, श्री भागीरथ गोस्वामी, डॉ प्रदीप गिरी, श्री नरेश गिरि, श्री नागेंद्र गिरि, डॉ जसवंत भारती, श्री श्याम कुमार गिरि , डॉ अरुण गिरि के साथ ही गोस्वामी समाज के सैकड़ों उत्कृष्ट अभिभावक गण एवं युवा साथी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.
इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा
झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.
T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.
सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर
बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.
बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह