छात्राओं का प्राइवेट पार्ट छूकर सहनशक्ति टेस्‍ट करने वाला परवेज आलम गिरफ्तार

छात्राओं का प्राइवेट पार्ट छूकर सहनशक्ति टेस्‍ट करने वाला परवेज आलम

गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

झारखंड के खूंटी, तिरला में नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में छात्राओं के प्राइवेट पार्ट छूकर बंद कमरे में उनका सहनशक्ति टेस्‍ट करने वाला एनजीओ संचालक परवेज आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नर्सिंग इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग करने वाली इन छात्राओं का बीते दिन सहनशक्ति टेस्ट किया गया था। छात्राओं से छेड़छाड़ का संगीन आरोप एनजीओ संचालक परवेज आलम उर्फ बबलू पर लगा था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शनिवार को परवेज को गिरफ्तार कर लिया।

खूंटी के इस नर्सिंग कॉलेज में अध्‍ययनरत छात्राओं से छेड़खानी के इस सनसनीखेज मामले के उजागर होने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खूंटी के डीसी और एसपी को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था। जिसके बाद खूंटी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल की। छात्राओं की एनजीओ संचालक परवेज आलम के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत सही पाए जाने के बाद बीडीओ ने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद एनजीओ होरा के संचालक परवेज आलम उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया।

मालूम हो कि बीते दिन झारखंड की राज्‍यपाल द्रौपदी मूर्मू के खूंटी दौर के क्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ। तब सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्‍मी बखला ने इसकी शिकायत खूंटी के एसडीओ से की। इसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया। दैनिक जागरण संवाददाता ने बताया कि राज्‍य के नक्सल प्रभावित खूंटी जिले के तिरला में होरा एनजीओ नर्स ट्रेनिंग सेंटर का संचालन करती है।

इसमें कुल 60 छात्राएं नर्सिंग का ट्रेनिंग ले रही है। फर्स्‍ट इयर में 20 और सेकेंड इयर में कुल 40 छात्राएं यहां प्रशिक्षण ले रही हैं। इनमें 40 जनजातीय छात्राएं हैं। एनजीओ संचालक परवेज आलम ने इन छात्राओं को सहनशक्ति टेस्‍ट के नाम पर बंद कमरे में बुलाकर उनसे छेड़खानी की। छात्राओं के प्राइवेट पार्ट, नाजुक अंगों से छेड़छाड़ की गई। एनजीओ संचालक ने इन छात्राओं को नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए इस तरह के टेस्‍ट को जरूरी बताकर अपने जाल में फंसाया था।

इधर छेड़छाड़ के बाद डरी-सहमी कई छात्राओं ने भविष्‍य की चिंता में अपने को असुरक्षित बताया है। उनका कहना है कि होरा एनजीओ के संचालक परवेज आलम ने उन्‍हें छेड़छाड़ की बात उजागर करने पर कड़ी हिदायत दी थी। इस मामले में खूंटी की बीडीओ सविता सिंह ने महिला थाने में एनजीओ संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिसके बाद परवेज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। परवेज आलम रांची के कडरु इलाके का रहने वाला है।

 

यह भी पढ़े 

 

पटना कोर्ट में पेशी के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े बाहुबली MLA अनंत सिंह

बिहार के एक शख्स ने अपनी करोड़ों की सम्पति दो हाथियों के नाम कर दी 

फेसबुक फ्रेंड से ब्रेकअप होने पर नाबालिग प्रेमिका, खा लिया जहर, हालत गंभीर

नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.

इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा

झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.

बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.

T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.

सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!