जले मोबिल की ढुलाई की आड़ में शराब कारोबार का उद्भेदन
गिरफ्तार धंधेबाज ने बताया कि हरियाणा के पलवल से शराब लोड कर दरभंगा जा रहे थे। जहां शराब की डिलीवरी देनी थी। मामले में उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि 20 दिनों के अंदर उनके द्वारा जले हुए मोबिल के तीन टैंकर जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह सिवान छपरा बॉर्डर के मशरक गांव स्थित बलसोही मार्ग पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान टैंकर को रोककर तलाशी ली गई तो मामला का उद्भेदन हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज दिल्ली नरेला के फुरकान अली और उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी मुकेश यादव है। इसंट करें : 20 दिनों में बरामद की गई शराब की तीसरी खेप उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि 20 दिनों के अंदर जले हुए मोबिल के टैंकर से तीसरी खेप बरामद की गई है। 15 फरवरी को कोपा के साधपुर बल्ली गांव के समीप से 975 लीटर विदेशी शराब तथा 20 फरवरी को तरैया के गलिमपुर से 1566 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं 13 मार्च को मशरक से 1638 लीटर विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।