Raghunathpur:नरहन के दलितों को रास्ता व सुरक्षा की मांग के समर्थन में माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
दलितों को रास्ता नही मिलने व जान माल पर आंच आने पर पूरे जिले में जनांदोलन को तेज करेगी माले
18 मार्च को विधानसभा का घेराव करने पटना जाएंगे हजारों माले समर्थक
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के नरहन गांव में दलित बस्ती में जाने के लिए रास्ते व सामंती ताकतों से दलितों की सुरक्षा की मांग को लेकर 16 मार्च दिन मंगलवार की दोपहर को भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सत्येंद्र राम की अध्यक्षता में मोतीचक स्थित बगीचे में एक सभा आयोजित किया गया.जो प्रतिवाद मार्च में तब्दील हो गया।सभा को सम्बोधित करते हुए कॉमरेड सत्येंद्र राम ने कहा कि दलित बस्ती में जाने वाले रास्ते व गरीबो के जान माल के गारंटी की मांग स्थानीय प्रशासन से की जा रही है।
जिला कमिटी के सदस्य व किसान महासभा के जिला सचिव कॉमरेड जयनाथ यादव ने सभा के माध्यम से जिला प्रशासन से नरहन के गरीबो को स्थायी रूप से रास्ता दिए जाने की मांग की है।गरीबो पर हमला होने की सूरत में पूरे जिले में जन आंदोलन को तेज करेगी भाकपा माले।
बताते चले कि 18 मार्च को विधानसभा का घेराव करने के लिए हजारों की संख्या में माले समर्थकों को पटना चलने का आह्वान किया गया।
प्रतिवाद मार्च में गुलमहम्मद,मनोज कुमार रजक,राजेश प्रसाद पूर्व मुखिया टारी,ददन पासवान,राधेश्याम चौहान,नथुन पटेल,दशरथ पटेल,राकेश भर,कृष्णा राम,मोहन साह सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढे
#मोतिहारी : हरसिद्धि के मटियरिया कोठी में पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम
बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, 22 मार्च से दोबारा बंद हो सकते हैं स्कूल
पटना हाईकोर्ट ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को होली से पहले दिया बड़ा सौगात
चाकू की नोंक पर बहन की ननद से किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाई
बिहार के एक शख्स ने अपनी करोड़ों की सम्पति दो हाथियों के नाम कर दी