चिकित्सक व शिक्षकों का सम्मान करने वाले खुद होते है सम्मनीत … डॉ महाचन्द्र

चिकित्सक व शिक्षकों का सम्मान करने वाले खुद होते है सम्मनीत … डॉ महाचन्द्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान  (बिहार )

समाज के लिए चिकित्सक एवं शिक्षक धरोहर होते है । समाज को स्वास्थ्य एवं शिक्षित बनाने
में इनका बड़ा योगदान होता है । समाज को ऐसे लोगो का आदर करना धर्म होता है ।
यह बात बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार
को प्रखंड के मध्य विद्यालय चोरमा के परिसर में सेवा निवृत चिकित्सक एवं शिक्षकों के समान में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि आयोजन में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विषय पर आयोजित समारोह का आयोजन कर आयोजकों
के उत्तम सोच शिक्षित समाज का परिचय देता है । डॉ आर के सिंह ने अपने संबोधन में कहा चिकित्सा सेवा को मानव सेवा के रूप में पूरी जिंदगी किया है । सभी मरीज चिकित्सक को भगवान मान कर इलाज के लिए आते है । मरीजों को पहले स्नेह तथा विश्वास दिलाने वाला ही सही चिकित्सक है ।इस अवसर पर मुजफरपुर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के सेवा निवृत प्रो डॉ आर के सिंह , सेवा निवृत शिक्षक रोशन सिंह , प्रो लड्डन
खान , राजेन्द्र ठाकुर , अमिताभ कुमार का सम्मान अंग वस्त्र दे सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मंच संचालन सुभाष राय ने किया । समारोह को संबोधित करने वालो में सुनील सिंह,
बिनोद सिंह , गुड्डू सिंह , प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव ,
आदि शामिल थे ।

यह भी पढ़े 

आजमगढ़ में किसान का गला काटकर उतारा मौत के घाट.

राजस्थान में पति के सामने पत्नी से किया सामूहिक दुष्कर्म.

हमरा नीको ना लागे राम गोरी को करनी…..महेन्द्र मिसिर.

देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, महाराष्ट्र, गुजरात, मप्र के जिले में नाइट कर्फ्यू.

Leave a Reply

error: Content is protected !!