लालू-राबड़ी के रिश्तेदारोंं ने बिहार को जंगलराज दिया, बेटे दूसरों पर अँगुली उठा रहे हैं – सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार )
राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट किया है की विपक्ष के नेता बतायें कि महागठबंधन की सरकार के समय तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान का निरीक्षण किस हैसियत से किया था?
क्या यह सच नहीं कि महागठबंधन सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के माता-पिता राज्य भर में अधिकारियों को फोन कर हड़काते थे?
क्या लालू प्रसाद राजद के सत्ता में आने पर वसूली में लग गए थे?
जिनके रिश्तेदारों ने जंगलराज दिया, वे दूसरों से सवाल पूछ रहे हैं !
.
लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहते तेजस्वी यादव के सगे रिश्तेदारों ने किस तरह बिहार को शर्मसार किया था, उस पर एक पूरी फिल्म (गंगा जल) बनी और चर्चित हुई।
राजद सरकार के समय सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों और उनके रिश्तेदारों ने जो किया, उससे यह कृत्य उचित नहीं हो जाता, लेकिन जिनके परिवार ने ऐसा आचरण किया, उन्हें काफी सोच-समझ कर दूसरों पर अंगुली उठानी चाहिए और अगर सवाल उठाया है, तो उस पर मिले जवाब को स्वीकार भी करना चाहिए।
राजद “बेतुके आरोप लगाओ और जवाब खारिज करो” की राजनीति में विश्वास करता है।
यह भी पढ़े
आजमगढ़ में किसान का गला काटकर उतारा मौत के घाट.
राजस्थान में पति के सामने पत्नी से किया सामूहिक दुष्कर्म.
हमरा नीको ना लागे राम गोरी को करनी…..महेन्द्र मिसिर.
देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, महाराष्ट्र, गुजरात, मप्र के जिले में नाइट कर्फ्यू.