कोरोना संक्रमण की चुनौतियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

कोरोना संक्रमण की चुनौतियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद
– जिले में 01 मात्र कोरोना संक्रमित व्यक्ति लेकिन सावधानी आवश्यक
– जिले में कुल 20,471 लोगों को प्रथम एवं 5587 लोगों को दूसरा टीका दिया गया है
– आमजनों को संक्रमण से बचाव के प्रति किया जा रहा जागरूक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, किशनगंज (बिहार )

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ जिले का स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है| हर किसी के लिए जांच की सुविधा उपलब्ध है| कोरोना के इलाज की भी व्यवस्था है| इसलिए जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनसे मेरी अपील है कि अपनी कोरोना जांच जरूर करवा ले|. साथ में परिवारवालों से भी गुजारिश है कि वह घर पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच जरूरी तौर पर करवा लें| चंद दिनों में होली का पर्व मनाया जाएगा। इसमें कोरोना प्रभावित उक्त प्रदेशों में रहनेवाले लोग भी जिला लौटेंगे| ऐसे में इस बार होली का पर्व काफी सतर्कता से मनाने की जरूरत है। यह बातें सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कही। उन्होंने कहा कि होली की खुशियां बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि हर कदम पर कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतें|
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार तमाम प्रयास किए जा रहे-
सिविल सर्जन ने कहा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में कल 01 संक्रमण का नया मामला आया है| संक्रमण से बचाव के लिये प्रशासनिक तौर पर लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है| एक बार फिर से जिले में मास्क के उपयोग को लेकर प्रशासनिक सख्तियां बढ़ गयी हैं | हालाँकि जिले में कोरोना महामारी से ठीक होने का दर 99.6 फीसदी से अधिक है| अब तक 4383 व्यक्ति संक्रमण को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं|

कोरोना संक्रमण की चुनौतियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कि जिले में बड़ी मुश्किल से कोरोना पर नियंत्रण लग पाया है| स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आमलोगों ने भी इसमें अपनी अहम जिम्मेदारी निभाई है| ऐसे में हमलोगों को ऐसा प्रयास जरूर करना चाहिए जिससे कि कोरोना दोबारा अपना पैर नहीं पसार सके| इसके लिए बाहर से आने वाले लोग खुद जांच सेंटर पर जाकर अपनी कोरोना जांच करवा लें और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो घर के लोगों की जिम्मेदारी है कि उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उनकी जांच करवा लें| चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य महकमा तीन बिंदुओं ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट पर काम कर रहा है। कोरोना की जांच में तेजी लायी जाएगी। कोरोना संक्रमण वाले राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना की जांच की जाएगी। अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया तो उसे आइसोलेशन केन्द्र अथवा उसके घर में ही होम आइसोलेट किया जाएगा, ताकि कोरोना का संक्रमण अन्य लोगों में फैलने से रोका जा सके।

फेस मास्क का प्रयोग आवश्यक है
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए आमलोग सावधानी बरतने के लिए घरों से बाहर निकलें तो फेस मास्क अवश्य लगाएं। सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए बाजारों व अन्य संस्थाओं में काम करें। इस तरह की सावधानी बरत कर ही अपना, परिवार व समाज की संक्रमण से रक्षा कर सकते हैं। होली खेलने के दौरान किसी ऐसे स्थान पर न जाएं जहां भीड़ अधिक हो। कोशिश करें कि ऐसे किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं।
आमजनों को संक्रमण से बचाव के प्रति किया जा रहा जागरूक
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कि संक्रमण से जुड़े मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है| इसे लेकर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं| जिले में कुल 340107 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिसमें 4400 लोग पॉजिटिव पाए गये| इसमें 4383 लोग स्वस्थ हो चुके है तथा कुल 16 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है| जिले में स्वास्थ्यकर्मियों के प्रथम डोज 8134 के लक्ष्य के विरुद्ध 6805 का टीकाकरण एवं 7962 लक्ष्य के विरुद्ध में 6412 , स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरे डोज में 6805 के लक्ष्य के विरुद्ध 4063 तथा फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरे डोज में 6412 के लक्ष्य के विरुद्ध 1524 एवं 45 से 59 वर्ष के बीमार लोगों 141674 के लक्ष्य के विरुद्ध 1720 का टीकाकरण एवं 60 वर्ष से अधिक आयु 48153 के लक्ष्य के विरुद्ध 7254 नागरिकों का टीकाकरण किया गया है ।
– इन मानकों का पालन कर कोविड-19 से रहें दूर : –
– साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
– छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें ।
– घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
– बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें।
– मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें।
– किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों।

यह भी पढ़े 

आजमगढ़ में किसान का गला काटकर उतारा मौत के घाट.

राजस्थान में पति के सामने पत्नी से किया सामूहिक दुष्कर्म.

हमरा नीको ना लागे राम गोरी को करनी…..महेन्द्र मिसिर.

देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, महाराष्ट्र, गुजरात, मप्र के जिले में नाइट कर्फ्यू.

Leave a Reply

error: Content is protected !!