सिवान रेलवे स्टेशन का नाम देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर रखा जाय
मैरवा में लखनऊ पाटलिपुत्रा ट्रेन का ठहराव किया जाय ।
दीघा स्टेशन पर भी लखनऊ पाटलिपुत्रा ट्रेन का ठहराव हो ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सिवान सांसद कविता सिंह ने लोकसभा में सिवान को रेलवे के क्षेत्र में विकास करने की मांग उठाई ।सांसद ने सदन में कहा कि सिवान से राजधानी को जोड़ने वाली ट्रेन का परिचालन कराई जाय ताकि सिवान वासियों को दिल्ली जाने में सुविधा हो तथा मैरवा रेलवे स्टेशन पर लखनऊ पाटलिपुत्रा ट्रेन का ठहराव किया जाय ।उन्होंने मांग किया कि सारण प्रमंडल को जोड़ने वाली दीघा घाट के स्टेशन पर भी लखनऊ पाटलिपुत्रा ट्रेन का ठहराव हो ।सांसद ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी सिवान रेलवे स्टेशन का समुचित विकास नहीं पाया ।उन्होंने कहा कि मैं गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जन्मस्थली से आती हूँ ।सांसद ने सदन में मांग किया कि सिवान रेलवे स्टेशन का नाम देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर रखा जाय।सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति सदन में प्रतिनिधित्व के लिए आभार व्यक्त किया । इस मांग पर सिवान व जीरादेई वासियों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया ।
वरीय जदयू नेता अजय कुमार सिंह , जदयू जिला अध्यक्ष उमेश कुमार ठाकुर ,जदयू नेता दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह ,सांसद जिला प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद ,जदयू के सारण प्रमंडल के मीडिया प्रभारी निकेशचंद तिवारी , जदयू पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रदेव पटेल , मनोज कुमार सिंह , त्रिलोकी सिंह, कुमार गौरव उर्फ बंटी सिंह, जदयू नेता उमेश सिंह ,मुरली पटेल ,सुनील ठाकुर सभी सांसद प्रतिनिधि व एनडीए के नेतागण व सिवान वासियों ने सांसद को कोटिशय धन्यवाद दिया ।
यह भी पढ़े
एकमा में पत्रकार होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
आईसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक में रिक्त पदों पर जल्द सेविका बहाल करने का निर्देश
दरभंगा में डीएमसीएच भी बना रहेगा और अलग से 200 एकड़ में 1,264 करोड़ से बनेगा नया एम्स
जीविका नियोजन मेला में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ , 582 लोगो को मिला नियोजन आफर