पिता ने एक साल के बच्चे को जहर देकर मार डाला, पत्नी ने लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
बिहार के मधुबनी जिला के भेजा थाना के बसीपट्टी गांव में पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक पिता पर अपने एक वर्षीय पुत्र को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाला कोई और नहीं, बच्चे की मां है। बच्चे के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। मृत बच्चे की मां संगीता कुमारी देवी (25) ने थाने में आवेदन देकर पति भागवत राम (28), देवर इंद्रजीत राम (25), अमरजीत राम (24), जेठ पुनीत राम (30), ससुर सीताराम राम (55) और सास को आरोपी बनाया है। अपने आवेदन में उसने बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के समय पिता ने जमीन बेचकर यथासंभव दान-दहेज दिया था। लेकिन, ससुराल आने के बाद से ही परिवार वालों द्वारा और दो लाख रुपये पिता से लाने का दबाव बनाए जाने लगा। इसे लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट की गई।
रविवार को भी सभी आरोपी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। फिर रात के करीब 11 बजे सभी आरोपित आए और मारपीट करने लगे। इसी बीच पति ने गोद से एक साल का बेटा (रीतेश) छिन लिया और महिला को घर में बंद कर दिया। इसी बीच सबों ने बच्चे को जहर देकर मार डाला। फिर घर का दरवाजा खोलकर कहा कि अगर दो लाख रुपये नहीं लाओगी तो तुम्हारा भी यही हाल होगा। महिला ने बताया कि घटना के बाद उसने अपने मायके सूचना दी और सोमवार को मृत बच्चे को लेकर थाना पहुंची। इधर, थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला गंभीर है। गहन छानबीन की जा रही है। एक साल के बच्चे को पिता जहर देने का आरोप है। इस मामले में पुलिस बहुत ही सहजता से कदम बढ़ा रही है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इतजार है। अगर मामला सही पाया गया तो कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े
दिल्ली:भाजपा सांसद के सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला शव
पहले ही प्रयास में लहराया सफलता का परचम
Raghunathpur शहीद मैदान में सात दिवसीय संत सैनिक समागम 21 मार्च से 27 मार्च तक
सिवान रेलवे स्टेशन का नाम देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर रखा जाय
कार्यपालक सहायकों के हड़ताल से बाधित आरटीपीएस सेवा का एसडीओ ने किया निरीक्षण
चिकित्सक व शिक्षकों का सम्मान करने वाले खुद होते है सम्मनीत … डॉ महाचन्द्र