गरखा प्रखंड के कोठियां महावीर मंदिर ब्रह्म स्थान अखड़ा में अखण्ड अषटयाम शुरू

गरखा प्रखंड के कोठियां महावीर मंदिर ब्रह्म स्थान अखड़ा में अखण्ड अषटयाम शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  मनोज तिवारी‚  छपरा (बिहार)


सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां ब्रह्म स्थान अखड़ा में अखण्ड अषटयाम चौबीस घंटे का शुरू हुआ। हरे राम हरे राम हरे हरे राम, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे से शुरू हुआ जो पुरे इलाके में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
इस स्थान पर बजरंग बली तथा ब्रह्म स्थान पूर्व से ही स्थापित है जिनकी महत्ता आस पास के क्षेत्रों में काफी प्रचलित है जिसमें कोठियां,जेठहंस, सोडागोदाम, धनौरा के श्रद्धालु जाकर पूजा पाठ कर अपनी मन्नतें मांगते हैं जो पूरी भी होती है।
भक्त श्याम किशोर सिंह एवं रामविनोद उपाध्याय ने बताया कि बहुत दिनों से इस स्थान पर कोई विशेष पूजा नहीं हुआ इसलिए हम सभी गांव के लोग मिलकर चोबीस घंटे का अषटयाम के बाद ब्राह्मण भंडारा एवं रात्रि में मुम्बई के बाल कलाकार रिषु बाबू का भक्तीमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रिषु बाबु धनौरा बाजार निवासी डॉक्टर चंदेश्वर शर्मा का नाती है जो इस छोटे से कालाकार ने अपने स्वरों में सैकड़ों गीत गाकर श्रोताओं का दिल जीतने में सफल हुआ है।
अषटयाम के सफलता मे आचार्य धरनीधर उपाध्याय, सुरेन्द्र उपाध्याय, गिरधर उपाध्याय,रामविनोद उपाध्याय, उपेन्द्र उपाध्याय, रामकुमार ओझा,शशि ओझा,, मुन्ना मिश्र, जनार्दन उपाध्याय, विरेंद्र सिंह, बच्चा जी, राजेश कुमार सिंह,दुधनाथ मांझी, अनिल मांझी, विपिन शर्मा, शुशील राय,कमल साह, पप्पु सिंह, बालेश्वर सिंह, जयप्रकाश सिंह, जितेंद्र सिंह मुख्य रुप से सक्रिय भूमिका में रहे।

यह भी पढ़े

बिहार में दहेज के लिए पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार.

बिहार में 50 हजार का इनामी चंद्रशेखर व उसका साथी मुठभेड़ में ढेर, 4 बदमाश गिरफ्तार.

विधानसभा अध्यक्ष को दिखाई अंगुली, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये.

हीरोइन बनने के लिए वाराणसी से पटना पहुंची थी युवती, बर्बाद हो गई जिंदगी.

बिहार के गया सामूहिक दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने सुनाई 9 दोषियों को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!