बिहार के आरा में बेलगाम हुए अपराधी, 24 घंटे में तीन लोगों को मारी गोली.

बिहार के आरा में बेलगाम हुए अपराधी, 24 घंटे में तीन लोगों को मारी गोली.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दुकान बंद करके लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारा चाकू.

सारण में सब इंस्पेक्टर की पीट-पीटकर हत्या.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों के हौसले काफी बेहद बुलंद हो चुके हैं। वे वारदात को अंजाम देकर आसानी से बच निकलते हैं। 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने फायरिंग की तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव का है। यहां बुधवार को हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। युवक बुरी तरह से घायल हो गया है और परिजनों ने उसे बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

बाइक नहीं रोकी तो कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के अनुसार घायल युवक टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर मोहल्ला निवासी 23 साल का गोलू साह है। उसकी बेगमपुर मोहल्ले में डीजे की दुकान है और वह शादी समारोह में डीजे चलाता है। साह ने बताया कि उसने जमीरा गांव में कपड़े की दुकान ली है। देर रात को जब वह चाय पीने के लिए चांदी बाजार जा रहा था तब जमीरा पुल के समीप नैनो कार में सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने पहले उसे बाइक रोकने को कहा। जब उसने बाइक नहीं रोकी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है।

गोलीबारी की तीसरी घटना
भोजपुर जिले में गोलीबारी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में मंगलवार की आधी रात को घर में सो रहे हैं वकील के बेटे को हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां मारी थी। इसमें वह जख्मी हो गया था और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं बुधवार की शाम नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले में बुधवार की शाम को हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोलियां मार दी थी। युवक बुरी तरह से घायल हो गया था।

बिहार में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका पता राज्य में रोजाना घटित होने वाली घटनाओं से चल जाता है। ताजा मामला मोतिहारी के पहाड़पुर का है। जहां दुकान बंद करके घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने चाकू मार दिया और उनसे दो लाख रुपये के आभूषण और डेढ़ लाख नगदी लूटकर फरार हो गए।

ये घटना दक्षिणी नोनेया पंचायत के तिवारी टोला के समीप बुधवार देर शाम की है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं। व्यवसायी का नाम अतिउल्लाह मंसूरी बताया जा रहा है। वे इनरवाभार गांव के निवासी हैं। जब वे पड़ोस के जगदीशपुर चौक पर आभूषण की दुकान बंद करके घर लौट रहे थे तब बदमाशों ने उनपर हमला किया। मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिहार के सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के डुमरीजुअरा हॉल्ट के समीप समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राणा रविरंजन प्रताप सिंह की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सब इंस्पेक्टर मंगलवार से ही गायब थे। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि  गर्दन व सिर पर वार कर हत्या की गई है।

अवतार नगर थाने के नरांव निवासी देवेंद्र सिंह के बेटे सब इंस्पेक्टर राणा रवि रंजन प्रताप सिंह (55 वर्ष) मंगलवार को दोपहर में अपनी ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आए थे। शाम को घर से सब्जी खरीदने धनौरा बाजार आए थे। यहां से सब्जी खरीद घर भेज दिए और स्वयं घर नहीं लौटे। लगभग 7 बजे संध्या के करीब घर से फोन आया तो वह बोले के थोड़ी देर में घर लौट रहे हैं लेकिन जब वह रात 8 बजे तक नहीं लौटे तो पुन: उनके मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया।  उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।

शव के नजदीक मिला लोहे का रॉड 
सब इंस्पेक्टर राणा रविरंजन प्रताप सिंह का शव जहां मिला उसके बगल में लोहे का रॉड व दाब मिला है। वहीं घटनास्थल के कुछ दूरी पर प्लास्टिक का चार पांच गिलास भी पड़ा था। इससे प्रतीत होता है कि घटना को अंजाम देने के पहले अपराधियों ने शराब पी थी। हालांकि सब इंस्पेक्टर राणा रवि रंजन प्रताप सिंह तंबाकू का भी नशा नहीं करते थे। वहीं गेहूं की बर्बाद फसल को देख ऐसा लगा कि हत्या के पहले अपराधियों व सब इंस्पेक्टर के बीच पहले काफी धक्का मुक्की हुई थी  लेकिन अपराधियों की संख्या अधिक होने के कारण सब इंस्पेक्टर हार गये और अपराधी हत्या कर चले गए। वहीं हत्या करने के बाद शव को गेहूं के खेत के सटे नहर में उगे घास के बीच छिपा दिया गया।

सब इंस्पेक्टर को  है एक पुत्र व तीन पुत्रियां  
सब इंस्पेक्टर को तीन पुत्रियां व एक पुत्र हैं। दो पुत्रों की शादी हो चुकी है। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम सा मच गया। दरवाजे पर महिलाओं का शव मिलने वाली जगह पर पुरुषों की भीड़ काफी संख्या में जुटने लगी।

वर्ष 2016 में हुई थी भाई की हत्या
वर्ष 2016 में झारखंड के हजारीबाग में राणा रवि रंजन प्रताप के छोटे भाई गुड्डू की भी हत्या लोहे के रॉड से  मारकर की गई थी। आज फिर पांच वर्ष पूरा होते-होते बड़े भाई की भी हत्या हो गई।

थाने में अफहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी
रिश्तेदारों के यहां भी फोन पर पता लगाने की कोशिश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सुबह राणा रवि रंजन प्रतार्प ंसह के पुत्र अमन प्रताप ने अपने पिता के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए अवतार नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद अवतार नगर पुलिस के साथ ग्रामीण भी चारों तरफ खोजबीन करने लगे। संध्या पांच तक शक के आधार पर डोरीगंज थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव व  विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पता लगाने का प्रयास किया  गया लेकिन कोई पता नहीं चला। छापेमारी के दौरान ही जब अवतार नगर पुलिस व ग्रामीण डुमरी जुअरा स्टेशन के समीप पहुंचे कि तभी एक युवक ने स्टेशन के समीप खेत में एक शव होने की बात पुलिस को बताई। इसके बाद ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंचे तो  शव की पहचान राणा रवि रंजन प्रताप सिंह के रूप में हुई।

पिता की मौत की सच्चाई को सीने में बेटे ने दबाया
अपने पिता की मौत की खबर सुनने के बाद भी इकलौता पुत्र अमन प्रताप इस दर्द को सीने में दबाये रखा व इस दुखद घटना  की जानकारी अपने मां व बहन को नहीं दी। यदि जानकारी घर पर दे देता तो हो सकता था कि दादी व बाबा इस दर्द को सहन नहीं कर पाते क्योंकि वे हार्ट पेशेंट है। पांच वर्ष के बीच अपने दोनों बेटे की मौत की सदमा सह पाना पिता के लिए मुश्किल है जिसके कारण अमन अपने पिता की मौत की खबर जानते हुए भी अपने परिजनों को बता नहीं सकता। अपने सर से पिता का साया उठने के बाद भी 22 वर्षीय अमन प्रताप काफी गम्भीर दिखा। पिता की मौत पर आंसू भी नहीं खुलकर गिरा सका। भीतर-भीतर घुटता रहा। भगवान की ऐर्सी ंवडबना को देख ग्रामीण भी इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे और दरवाजे के दृश्य को देखकर हट जाते थे।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!