Raghunathpur:सात करोड़ की लागत से रेफरल अस्पताल में 30 बेडो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मिली मंजूरी
माननीय विधायक हरिशंकर यादव के प्रश्न के जवाब में माननीय मंत्री स्वास्थ्य विभाग मंगल पांडे ने दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल का भवन जर्जर होने के कारण रोगियों के इलाज करने व रोगियों को इलाज कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए बिहार विधानसभा में माननीय विधायक हरिशंकर यादव के प्रश्न जर्जर भवन होने के कारण रोगियों के इलाज में कठिनाई हो रही है तो क्या सरकार उक्त रेफरल अस्पताल का भवन निर्माण कब तक कराने का विचार रखती है का जवाब देते हुए माननीय मंत्री स्वास्थ्य विभाग मंगल पांडे ने बताया कि रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर के परिसर में 30 बेडो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु 6 करोड़ 99 लाख 30 हजार का प्राक्कलन उपलब्ध कराया गया हैं। जिससे अगले वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
बताते चले कि रेफरल अस्पताल के जर्जर भवन के नवनिर्माण व अस्पताल परिसर को जलजमाव से निजात दिलाने हेतु रघुनाथपुर निवासी व इंटक के संगठन मंत्री अखिलेश पाण्डेय द्वारा माननीय उच्चन्यायालय पटना में एक याचिका दायर की गई है
यह भी पढ़े
झारखण्ड के हजारीबाग में दरवाजा खोलने में देर हुई तो पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.
बिहार में किशोर को कोर्ट ने क्यों रिहा किया?
बिहार में भाजपा विधायक ने कहा,’का पर करुं श्रृंगार जब पिया मोरे आंधर’.
बिहार के आरा में बेलगाम हुए अपराधी, 24 घंटे में तीन लोगों को मारी गोली.
बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने निकली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, तनाव
सीवान शुक्ल टोली हनुमान मंदिर में चोरी‚ समान हुआ बरामद