भेल्दी में चोरों ने 5 गांव में चोरी की घटना को दिया अंजाम 12 हजार रुपये नगद आभूषण एवं बकरी चुराई
श्रीनारद मीडिया, मृतुन्जय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार ):
सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात 5 अलग अलग गांवों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती पेश किया है। इस दौरान चोरों ने 12 हजार रुपए नगद लाखों का आभूषण एवं तीन बकरी बकरियों की चोरी कर ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने मलाही गांव में हरिभजन राय के घर से दो बकरियां, लहेर छपरा के पारस राय की एक बकरी एवं मदारपुर में सतन महतो घर में घुस चोरों ने सात हजार रुपए नगद एवं लाखों रुपए मूल्य के आभूषण चुरा ली। चोरों ने 3 पेटी और बक्सा को घर से डेढ़ किलोमीटर दूर आरना फॉर्म के समीप सामान चुराने के बाद फेंक दिया।वही तलवार गांव में राम सुहागन महतो के घर से 5 हजार नगद तथा दो थान गहना एवं हकमा गांव में चंदेश्वर राय की दुकान में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया परंतु कोई भी सामान चोरी नहीं हुई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट मामले में करवाई कर रही हैं।भेल्दी में नए थाना प्रभारी के चार्ज लेने के बाद से ही लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत हैं।
यह भी पढ़े
अंग्रेजों के बनाये 134 साल पुराने कानून को बिहार ने बदला.
सारण में अब तक 18 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोविड-19 का टीका
कैसे 18 मार्च 1974 को पड़ी, जेपी आंदोलन की नींव?
बंगाल में BJP ने तीसरी लिस्ट में 148 नामों का ऐलान किया, इनमें 8 मुस्लिम.