टेक्निकल कॉलेज के विद्यार्थियों का जत्था ने किया बाल्मीकि नगर का शैक्षिक भ्रमण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के संगीता टेक्निकल इंस्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज, कॉलेज रोड बडहरिया के छात्र-छात्राओं का एक दल ने डायरेक्टर ईं आलोक कुमार के नेतृत्व में बाल्मीकि नगर बाघ रिज़र्व और नेपाल की सीमाओं का शैक्षिक भ्रमण किया। छात्रों में महत्वपूर्ण स्थानों की पृष्ठभूमि और इनकी महत्ता पर प्राध्यापकों द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। शैक्षिक भ्रमण में सत्र-2020-21 के बीसीए, बीबीए पार्ट-I, II और III के नियमित छात्र-छात्राओं को पूर्व की भांति इस वर्ष भी “बाल्मीकि नगर बाघ रिज़र्व” तथा नेपाल परिसीमाओं का दो द्विवसीय वार्षिक परिभ्रमण कराया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में
संस्था के 73 छात्र-छात्राओं के साथ संस्था के तमाम कर्मी शामिल हुए। निदेशक ई० आलोक कुमार ने बताया कि छात्रों में मानसिक व तकनीकी विकास के साथ ही चहूंमुखी विकास हेतु संगीता टेक्निकल इंस्टीच्यूट सभी सुविधा देने में तत्पर हैं। इस शैक्षिक परिभ्रमण से सभी छात्र-छात्राएं बहुत उत्साहित दीखे। परिभ्रमण को संस्था के सचिव प्रो० रामावतार यादव ने हरि झंडी दिखाकर विदा किया। इसमें प्राचार्य पिंकी कुमारी, ई० फ़ैयाज़ आलम, प्रो० राजेश राम, बृजेश कुमार पर्वत,आमिर हमज़ा, मनंजय गुप्ता,कुमार रणवीर, सुनयना देवी, धर्मजीत कुमार यादव, गुड्डू कुमार, बसंत कुमार सहित सभी संस्थाकर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े
अंग्रेजों के बनाये 134 साल पुराने कानून को बिहार ने बदला.
सारण में अब तक 18 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोविड-19 का टीका
कैसे 18 मार्च 1974 को पड़ी, जेपी आंदोलन की नींव?
बंगाल में BJP ने तीसरी लिस्ट में 148 नामों का ऐलान किया, इनमें 8 मुस्लिम.