भगवानपुर हाट की खबरे : अतिक्रमित सड़क की भूमि को सीओ ने पुलिस बल का प्रयोग कर खाली कराया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के भगवानपुर हाट अंचल क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में गुरुवार को अतिक्रमित सड़क के भूमि को सीओ युगेश दास व एएसआई सीपी पासवान ने जिला पुलिस बल के जवानों व जेसीबी के के सहयोग से !खाली कराया।सीओ ने बताया कि वार्ड संख्या पांच के भेरवनिया चौक से लेकर महादलित बस्ती होते हुए विष्णुधाम जाने वाली मुख्य सड़क है पर गांव के ही रामजी प्रसाद व मोतीलाल प्रसाद ने अतिक्रमण कर लिया था। जिसको खाली कराने के लिए चंदन कुमार ने सीओ कार्यालय को आवेदन दिया था। जिसपर अतिक्रमण वाद चलाकर भूमि को खाली कराया गया।
उत्पाद विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने अवैध भट्टी किया ध्वस्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
थाना क्षेत्र के सराय पड़ौली व रतन पड़ौली चवर में बुधवार को उत्पाद विभाग के साथ मिलकर भगवानपुर हाट पुलिस ने अवैध शराब के भट्टी को ध्वस्त करते हुए लगभग एक हजार लीटर मीठा घोल को विनष्ट किया है।इसे शराब बनाने के लिए पचास डिब्बा में रखा गया था।इस अभियान में थाना का एएसआई शशिभूषण कुमार व आफताब आलम शामिल थे।
यह भी पढ़े
अंग्रेजों के बनाये 134 साल पुराने कानून को बिहार ने बदला.
सारण में अब तक 18 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोविड-19 का टीका
कैसे 18 मार्च 1974 को पड़ी, जेपी आंदोलन की नींव?
बंगाल में BJP ने तीसरी लिस्ट में 148 नामों का ऐलान किया, इनमें 8 मुस्लिम.