25बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी ने स्पेशल बी एवं सी सर्टिफिकेट के लिए लगाया है कैंप
श्री नारद मीडिया प्रतीक कु सिंह , मोतीहारी, बिहार
मोतीहारी,25 बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी में लगातार 3 दिनों से चल रहे सीएटीसी कैंप शिविर का नेतृत्व कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रवीण देव कर रहे हैं यह कैंप स्पेशल बी एवं सी सर्टिफिकेट के लिए लगाया गया है जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित ने बताया कि आज बी सर्टिफिकेट के लिए लगभग 350 कैडेट ने कैंप में एंट्री कराया जिसका एंट्री रिशेप्सन में कलर्क निजम्मुदीन एवं लालबाबू राय वायोमेट्रिक मशीन द्वारा सभी कैडेट्स का प्रवेश किया गया फिर सभी का कोरोना जांच करते हुए सैनिटाइज किया गया आदि करोना का जांच सदर हॉस्पिटल द्वारा किया जा रहा है ताकि सभी कैडेट्स सुरक्षित रहे और किसी को कोई प्रॉब्लम ना हो सूबेदार पहल बहादुर गुरुंग ने बताया कि आज सभी कैडेट्स को सुबह पीटी, उसके बाद ड्रिल , फिर ड्रिल टेस्ट कराया गया आदि यही बीएचएम राजकुमार थापा ने बताया कि आज सभी एनसीसी कैडेट्स का मैप रीडिंग , मैप सेट करना , मैप टू ग्राउंड , ऑन पोजिशन , आदि का क्लास चलाया गया क्लास हवलदार प्रकाश मगर , तोरण बहादुर सिंह , विष्णु बहादुर आदि ने मिलकर क्लास चलाया आदि यहीं कैंप सीनियर अंडर ऑफिसर रइस आलम अंडर ऑफिसर रवि राज कुमार , सुशांत कुमार कैंप क्वार्टर गार्ड कमांडर सीनियर अंडर ऑफिसर सर्वेश कुमार श्रीवास्तव आदि ने कैंप में अहम भूमिका निभा रहे हैं।