मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ ध्वजारोहण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के गिरिधरपुर गांव के बजरंग मोड़ स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और जय श्रीराम के जयघोष के साथ मारुति नंदन महायज्ञ के तहत हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर यज्ञाचार्य पं सुनील कुमार चतुर्वेदी की उपस्थिति मेंआचार्य हरेंद्रानंद स्वामी (साकेत धाम अयोध्या) और आचार्य पं प्रमोद द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण कराया। मारुति नंदन महायज्ञ के अध्यक्ष सह बजरंग दल संयोजक परमेश्वर कुशवाहा ने मुख्य यज्ञमान की भूमिका निभायी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं और रामभक्तों के जय श्रीराम और जय बजरंगबली के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस मौके पर महिला श्रद्धालुओंं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की जानकारी देते होते हुए महायज्ञ अध्यक्ष परमेश्वर कुशवाहा ने बताया कि 22 अप्रैल को कलशयात्रा, 23 अप्रैल को मंडप प्रवेश,24 अप्रैल को अरणी मंथन, 25 अप्रैल को नगर परिभ्रमण और प्राण प्रतिष्ठा,26-27 को पूजनोत्सव व हवन और 28 अप्रैल को पूर्णाहुति होगी।उन्होंने बताया कि इस दौरान साकेत धाम अयोध्या के प्रवर्चनकर्ता विनय कुमार चतुर्वेदी का प्रवर्चन होगा। साथ ही,रामलीला भी आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कृष्ण राम, कोषाध्यक्ष सत्यदेव कुशवाहा, उपाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र गिरी, उपाध्यक्ष अरुण कुशवाहा, सचिव पूर्व शिक्षक जयप्रकाश सिंह,उमा गिरी, विनोद पासवान, रामनाथ राम, सरपंच पति धर्मनाथ मांंझी,राजेंद्र गिरी, उपेंद्र भारती, संजय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, कृष्णा महतो, अर्जुन महतो, सुरेश गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद,जयदेव राम, अजय कुमार साहनी,राहुल कुमार, चुनमुन कुमार, नेहाल कुमार,राजू प्रसाद, सचिन कुमार सहित,सुरेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
अंग्रेजों के बनाये 134 साल पुराने कानून को बिहार ने बदला.
सारण में अब तक 18 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोविड-19 का टीका
कैसे 18 मार्च 1974 को पड़ी, जेपी आंदोलन की नींव?
बंगाल में BJP ने तीसरी लिस्ट में 148 नामों का ऐलान किया, इनमें 8 मुस्लिम.