आरटीपीएस काउंटर पर आने वाले लोगों की उम्मीदों की खिड़की बंद हो गई
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क :
जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर आने वाले लोगों की उम्मीदों की खिड़की बंद हो गई है। कार्यपालक सहायकों की चार दिन से जारी हड़ताल के कारण प्रदेश के सभी जिले के सभी प्रखंडों में आरटीपीएस काउंटर पर ताला लटक गया है। इससे कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो गया है। डाटा एंट्री का काम भी ठप है। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है।
सभी कार्यालयों में डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति की गई है। अपनी मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, आपूर्ति विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय, आवास योजना, थाना समेत सभी सरकारी कार्यालय में डाटा एंट्री का काम ठप सा हो गया है। गुरुवार को भी कार्यपालक सहायकों की हड़ताल जारी रहा।
दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के आंकड़े सामने आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क :
गोपालगंज : दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के आंकड़े सामने आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने दूसरे प्रदेश से आने वाले प्रत्येक प्रवासी की कोविड-19 जांच का आदेश दिया है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सर्वाधिक संक्रमण के मामले पाए जाने वाले राज्यों से आने वाले यात्रियों से कोविड-19 संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है। ऐसे में सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधियों जैसे मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति, वार्ड सदस्य एवं अन्य पंचायत स्तरीय कर्मियों से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे राज्यों से आने वाले प्रवासी व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 की जांच कराई गई है अथवा नहीं। संबंधित पदाधिकारी ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनका सैंपल जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगे एवं प्रवासी व्यक्ति को निर्धारित अवधि तक क्वारंटाइन में रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। ताकि संक्रमण फैलने की संभावना को कम किया जा सके।
उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क :
जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। आज सुबह 4:00 बजे से ही यह अभियान चलाया गया। पटना जिले के मसौढ़ी थाना अंतर्गत तरेंगना एवं नंदौल, फुलवारी शरीफ थाना के हिंदुनी एवं कुरकुरी, परसा बाजार थाना के गंजपर, गोपालपुर थाना के मिशनचक, भेलवाड़ा एवं हेटढ़ेर के चुलाई स्थानों पर तथा महात्मा गांधी सेतु पर छापेमारी में चुलाई शराब 219 लीटर /विदेशी शराब 29.925 ली जब्त किया गया और अवैध किण्वित जावा महुआ/ अर्ध निर्मित शराब 7940 लीटर घटनास्थल पर विनष्ट किया गया। इस छापेमारी में कुल 11 मामले दर्ज किए गए तथा दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
यह भी पढ़े
अपहरण केस की जांच में उठा ऑनलाइन सेक्स रैकेट से पर्दा
सीवान गाँधी मैदान नई बस्ती में सड़क पर गिरा हुआ मिला असलहा , सनसनी
मोतिहारी में मनचलों ने नाबालिग को बनाया शिकार, चार दिनों तक घर में दुबकी रही लड़की
हाजीपुर में नाबालिग बच्ची के साथ अधेड़ पड़ोसी ने किया गंदा काम, भीड़ ने जमकर पीटा
पटना में एक अधिकारी रात में महिला प्रोफेसरों से करता है बात, मामला सदन में उठा, होगी जाँच
गोपालगंज में शादी के चार दिन बाद ही मामी को ले भागा भांजा, प्राथमिकी दर्ज
पटना में साथ पकड़े गए गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड की परिवार ने कराई शादी