पेट्स जलालपुर के दो छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 में प्रखण्ड के पेटल्स इटरनल टेक्नो स्कूल, जलालपुर, अपहर के बच्चों ने बाजी मारी है। इस परीक्षा में विद्यालय के 5वीं कक्षा के 2 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें दोनों ही छात्र वागीश कुमार तिवारी और सत्यम कुमार का चयन हुआ है। बच्चों की इस शानदार सफलता पर स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रो. शिवानन्द उपाध्याय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल छात्रों को मिठाई खिला बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी विशेष रूप से तैयार किया जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप इन छात्रों का चयन हुआ है। इस सफलता का श्रेय विद्यालय के समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों जाता है क्योंकि यह सब इनके परस्पर सहयोग व विश्वास से ही संभव है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव, शिक्षक मुरारी सिंह, देवेन्द्र दुबे, पी एन प्रसाद, नीतीश मिश्रा, के डी पंडित, बिट्टू सिंह, राजेश मिश्रा, मंतोष राय, राकेश सिंह, हिमांशु कुमार, नीलम सिंह, सिंह प्रीति, वीणा सिंह, सोनी राय, दृष्टि सान्वी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
*अस्सी घाट पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड को नगर निगम ने कराया बंद*
आरटीपीएस काउंटर पर आने वाले लोगों की उम्मीदों की खिड़की बंद हो गई
दिल्ली के होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार
सीवान गाँधी मैदान नई बस्ती में सड़क पर गिरा हुआ मिला असलहा , सनसनी
मोतिहारी में मनचलों ने नाबालिग को बनाया शिकार, चार दिनों तक घर में दुबकी रही लड़की
गोपालगंज में शादी के चार दिन बाद ही मामी को ले भागा भांजा, प्राथमिकी दर्ज