पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक धन्धेवाज समेत दो शराबियों को किया गिरफ्तार
क्षेत्र में होली और पंचायत चुनाव को लेकर शराब माफिया गांव में शराब भंडारण में लगे
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुरजाफ़र पंचायत स्थित अमनौर हाता गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब के साथ धन्धेवाज को भी धर दबोचा।मालूम हो कि होली और पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब धन्धेवाज गांव गांव सक्रिय होकर स्टोर करने में लगे हुए है।पुलिस ने शराब माफियाओं के बिरुद्ध सिकंजा कसना शुरू कर दिया है।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब धन्धेवाज के ठिकानों पर छपेमारी लगातार जारी है।बीते रात्रि अमनौर धर्मपुरजाफ़र हाता गांव के शराब धंधेबाज के घरों में छपेमारी किया गया।जहाँ पुलिस ने सरसो के खेत मे छुपाए दो गैलन देशी शराब बरामद कर लिया,साथ ही एक धन्धेवाज व दो शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया।गिरफ्तार धंधेबाज लक्ष्मण मांझी वही दो शराबी गोसी अमनौर के सनोज कुमार व उत्तम कुमार बताया जाता है।
यह भी पढ़े
*अस्सी घाट पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड को नगर निगम ने कराया बंद*
आरटीपीएस काउंटर पर आने वाले लोगों की उम्मीदों की खिड़की बंद हो गई
दिल्ली के होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार
सीवान गाँधी मैदान नई बस्ती में सड़क पर गिरा हुआ मिला असलहा , सनसनी
मोतिहारी में मनचलों ने नाबालिग को बनाया शिकार, चार दिनों तक घर में दुबकी रही लड़की
गोपालगंज में शादी के चार दिन बाद ही मामी को ले भागा भांजा, प्राथमिकी दर्ज