सीवान जिले के विभिन्न विभागो में कार्यरत कार्यपालक सहायको ने अर्धनग्न होकर कर किया प्रदर्शन 

सीवान जिले के विभिन्न विभागो में कार्यरत कार्यपालक सहायको ने अर्धनग्न होकर कर किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर जाने से आरटीपीएस‚ पंचायत सहित विभिन्न विभागों में कार्य बाधित

कार्यपालक सहायकों के हड़ताल तोडवाने के लिए अधिकारी बना रहे हैं दबाव

कार्यपालक सहायक चट्टानी एकता का प्रदर्शन कर सरकार की बेचैनी बढाई।

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

 

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर गत 15 मार्च से चल रहे बिहार के सभी जिलों सहित सीवान में भी कार्यपालक सहायकों का अनिश्चित कालीन हडताल पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा । सीवान जिला के कार्यपालक सहायको के द्वारा आज अर्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार का विरोध किया गया । जिले के कार्यपालक सहायको में रोष है सरकार अभी तक किसी भी प्रकार के लिए राज्यस्तरीय वार्तालाप हेतु नही बुलाया है। कार्यपालक सहायको का कहना है कि तानाशाही नही चलेगी। तानाशाही अगर सरकार हम सभी के साथ करती है तो हमलोग उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे और इसमें किसी भी प्रकार का दुर्घटना होता है तो इसका सम्पूर्ण जिम्मेवारी बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी का होगा। अध्यक्ष   वरुण रजक के द्वारा कहा गया कि सरकार के ऊपर अनेको संघो, विपक्षी दलों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। कल मा0 दरौली विधायक  सत्यदेव राम जी के द्वारा भी कार्यपालक सहायक के मांगो को विधान सभा मे उठाया गया साथ ही साथ जाहानाबाद विधायक   सुदय यादव के द्वारा भी कार्यपालक सहायक के मांगों को बिधानसभा में रखा

गया। जिसके लिए कार्यपालक सहायको के द्वारा मांगो रखने के आलोक में अभिनंदन किया गया। वही जिला संयोजक श्री प्रदीप कुंजर गोंड़ के द्वारा बताया गया कि सरकार अगर हम सबो के मांगो के नही मानती है तो बाध्य होकर उग्र प्रदर्शन करेंगे तथा ये प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी बातो को नही माना जायेगा। वही मीडिया प्रभारी  रंजीत कुमार के द्वारा कहाँ गया कि सरकार आज हमारे मांगो से डरी हुई है ।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला स्तर पर विभाग द्वारा कार्यपालक सहायकों का फर्जी योगदान का पत्र बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इससे कार्यपालक सहायकों का मनोबल और बढ़ गया है एकता और मजबूत हो रहा है। विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन कर के भी हड़ताल से वापस आने की दबाव बनया जा रहा है। कार्यपालक सहायकों ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाय वगैर मांग पूरा हुए हम पीछे हटने वाले नहीं है।

पांचवा दिन भी सैकड़ो कार्यपालक सहायक मौजूद थे जिसमें शामिल रामजन्म साह, ब्रजेन्द्र यादव, मनोज कुमार पड़ित, राजेश्वर यादव, धनंजय पाठक, अभिषेक तिवारी, राकेश तिवारी, अनुराग कुमार, अमित कुमार, अभिषेक सोलंकी, गुलाब साह, भरत कुमार मांझी, मुकेश ठाकुर, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, विकाश कुमार, नंद कुमार यादव, सोनू कुमार, मुकेश कुमार, नरेंद्र मांझी, गोविंद कुमार, मंटू कुमार शर्मा, मनीष कुमार पटवा उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सीवान:बच्चे को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाने व पति से परेशान महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश

पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक धन्धेवाज समेत दो शराबियों को किया गिरफ्तार

*अस्सी घाट पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड को नगर निगम ने कराया बंद*

  आरटीपीएस काउंटर पर आने वाले लोगों की उम्मीदों की खिड़की बंद हो गई

दिल्ली के होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार

सीवान गाँधी मैदान नई बस्ती में सड़क पर गिरा हुआ मिला असलहा , सनसनी 

मोतिहारी में मनचलों ने नाबालिग को बनाया शिकार, चार दिनों तक घर में दुबकी रही लड़की

गोपालगंज में शादी के चार दिन बाद ही मामी को ले भागा भांजा,  प्राथमिकी दर्ज 

Leave a Reply

error: Content is protected !!