बसंतपुर की खबरें : बस ने टेम्पू में मारी टक्कर, टेम्पू पलटा, दो घायल
jश्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार)
स्टेट हाई वे 73 पर मलमलिया मोड़ के पूरब बस ने
टेम्पू में टक्कर मारदी । टेम्पू पलट गया, उसपर सवार
अधेड़ की बाएं हाथ टूट कर लटक गया, तथा दूसरा
ब्यक्ति तथा चालक सुरक्षित बंच गए । घटना के बारे में
टेम्पू पर सवार गणेश प्रसाद ने बताया हॉस्पिटल में
बताया कि शुक्रवार को सब्जी खरीद कर लखनौरा
बाजार से टेम्पू पर हमलोग बेंचने के लिय आरहे
थे । जब मलमलिया के पूरब हम लोग पहुंचे तो
पूरब से आरही बस ने टक्कर मारदी । टेम्पू पलटने
से सुघडी के ओमप्रकाश साह की बाया हाथ टूट
कर लटक गया तथा दाहिना हाथ जख्मी हो गया।
बस चालक बस के साथ भाग गया । घायल को
बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया
जहा चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद
सिवान रेफर कर दिया ।
आपसी विवाद में पट्टीदारों ने मारपीट कर माँ- पुत्र को घायल किया
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार)
बसन्तपुर थानक्षेत्र के बभनौली गांव में गुरुवार को आपसी विवाद में पट्टीदारों ने नौशाद अली तथा उसकी माँ हसबुन नेशा को लाठी- डंडा से मारकर घायल कर दिया । दोनों घायलों का इलाज बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया । घायल नौशाद अली ने बताया कि गुरुवार को आंगन में बर्तन हटाने के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने मुझे व मेरी माँ हसबुन निशा को लाठी डंडा से मारकर घायल कर दिया । घायल नौशाद अली द्वारा लिखित आवेदन थाना को दे दी गई है ।
देवेन्द्र तिवारी, 19, 3
यह भी पढ़े
सीवान:बच्चे को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाने व पति से परेशान महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश
पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक धन्धेवाज समेत दो शराबियों को किया गिरफ्तार
*अस्सी घाट पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड को नगर निगम ने कराया बंद*
आरटीपीएस काउंटर पर आने वाले लोगों की उम्मीदों की खिड़की बंद हो गई
दिल्ली के होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार
सीवान गाँधी मैदान नई बस्ती में सड़क पर गिरा हुआ मिला असलहा , सनसनी
मोतिहारी में मनचलों ने नाबालिग को बनाया शिकार, चार दिनों तक घर में दुबकी रही लड़की