स्कूल जा रही छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले को उम्रकैद, 23 माह बाद मिला न्याय
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
यूपी रायबरेली तेजाब कांड के दोषी को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। यह घटना उस समय हुई थी, जब छात्रा कॉलेज जा रही थी। घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की है। 16 अप्रैल 2019 को पट्टी रहस कैथवल गांव की युवती साइकिल से आइटीआइ कॉलेज खोजनपुर पढ़ने जा रही थी। रास्ते में गौरेया बाजार के पास बाइक सवार युवक ने उसके ऊपर एसिड फेंक दिया था। गंभीर रूप से झुलसने के कारण लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में पीड़िता का इलाज हुआ। बताया गया कि इसी बीच युवती का चयन पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर हो गया था, मगर एसिड अटैक के कारण वह समय से ज्वाइन करने नहीं जा सकी। डेढ़ माह इलाज के बाद जब स्वस्थ हुईं तो तत्कालीन पुलिस कप्तान की पहल पर उसे प्रशिक्षण के लिए भेजा गया।
इस प्रकरण में माधवपुर सुल्तान मजरे अरखा गांव के प्रदीप मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश हीरालाल ने उसे दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 50 हजार रुपये अर्थदंड लगाया है। यह राशि पीड़िता को दी जाएगी।
मोबाइल ने खोले राज
अभियुक्त प्रदीप कुमार पीड़िता को मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज भेजता था। इसी के जरिए पुलिस उस तक पहुंच गई। एसिड अटैक करते वक्त प्रदीप ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था, इसलिए तब मामला अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया था। केस की विवेचना तत्कालीन सीओ विनीत सिंह ने की थी। 48 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में एक माह के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी गई। 23 माह तीन दिनों में कोर्ट से सजा भी मुकर्रर कर दी गई।
यह भी पढ़े
यूपी में एक दिन में 82 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, हाईस्कूल से पीएचडी वालों को मौका
विश्व गौरेया दिवस : आज क्यों नहीं आंगन में फुदकती है गाैरैया
आज विश्व गौरैया दिवस है, बचपन की कौन सी यादें जुड़ीं हैं इस नन्ही चिडिय़ा के बारे में, बताएं
मां की मृत्यु की खबर सुन बेटे की हार्ट अटैक से हुई मौत
सुहागरात पर दूल्हे का सिर फोड़कर प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन
पुलिसकर्मी का बेटा सहित चार बदमाश हथियार व लूट के गाड़ी के साथ धाराएं
सभी चरित्रों के नायक थे भगवान श्री कृष्ण : आचार्य अमित