मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विधायक समेत पदाधिकारीयों ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
सारण जिले के पानापुर प्रखंड में विभिन्न जगहों पर सारण तटबंध की स्थिति एवं अक्राम्य सथलों का निरीक्षण करने के लिए हो रहे मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा में सत्तारुढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह समेत जिला स्तर के अन्य पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया और हो रही तैयारियों का जायजा लिया।
कार्यक्रम के विषय में स्थानीय विधायक श्री सिंह ने बताया कि सारण तटबंध की स्थिति और इससे प्रभावित हो रही जनता की तकलीफों को ध्यान रखते हुए मैंने इस मुद्दे को चुनाव पूर्व से ही पहली प्राथमिकता में रखा था और पूरी प्राथमिकता से इसे सदन में उठाया और मेरे आग्रह पर मुख्यमंत्री जी इस तटबंध का निरीक्षण करने आ रहे हैं यह बहुत ही सकारात्मक और आशापूर्ण है।
आगे उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अरबों रुपए की लागत से बांध के मजबूतीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं कालीकरण बोल्डर पीचिंग समेत सभी प्रकार के कटाव रोधी कार्य किए जा रहे हैं और ऐसे समय में मुख्यमंत्री जी का यह दौरा यह दर्शाता है कि हमारी सरकार इसको कितनी गंभीरता से ले रही है।
मुख्यमंत्री के दौरे के विषय में उन्होंने बताया कि रविवार को 1 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलीकाप्टर करचौलिया स्थित हेलीपैड पर उतरेगा और वहां से सारण तटबंध के कई अक्राम्य स्थलों का निरीक्षण एवं हो रहे कार्यों का जायजा लेने के बाद 1 बजकर पर पुनः पटना के लिए लौट जाएंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए हो रही तैयारियों का जायजा लेने मौके पर श्री सिंह के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, भाजपा के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार गिरी, पानापुर मंडल अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, रामज्ञास चौरसिया सुरेंद्र कुमार पंडित समेत पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे वहीं सारण प्रमंडल के आयुक्त, उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उपसमाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पानापुर अंचलाधिकारी, पानापुर थानाअध्यक्ष समिति जिला स्तर के दर्जनों पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में मुस्तैद दिखे।
यह भी पढ़े
सीवान के दरौली में राजद नेता पूर्व मुखिया दयानंद यादव की गोली मारकर हत्या
Raghunathpur: पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है गौरैया
प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी है : अवध बिहारी चौधरी
बेटी की शादी के लिए लूट लिया था नवादा का बैंक, दामाद को दहेज में दी बाइक और आभूषण
पहले बड़े भाई ने जबरदस्ती की और फिर किया निकाह, बाद में छोटे ने भाई ने बनाया हवस का शिकार
इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्ती
प्यार के जाल में फांसकर युवक ने यौनशोषण किया, बाद बिजनेस के नाम पर लाखों रुपये और जेवरात भी ऐंठ लिए