होली पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, शराबियों पर रहेगी नजर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरख (बिहार )
मशरक: थाना परिसर में होली पर्व को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सीओ ललित कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अलावे जिला पार्षद पुष्पा सिंह, उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद,अकबर अली, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह, पूर्व मुखिया छोटा संजय,युवा समाजसेवी कुंदन सिंह, सोनौली मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू समेत प्रखंड के तमाम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने मुख्य रूप से भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों व शांति समिति के सदस्यों से होली पर्व जाति, रंग, धर्म, विभेद, समुदाय की नीतियों से परे सामाजिक समरसता के साथ संपन्न कराने के लिये प्रशासनिक स्तर पर सहयोग करने की बात कही। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं शांति समिति सदस्यों से कहा की होली पर्व को लेकर थानाक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी की जायेगी। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप अविलंब थाने को सूचित करे ताकि होली में हुड़दंगियों व असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर डीजे पर पूर्णत पाबंदी है। अगर डीजे बजाते कोई पकड़े गये तो उनपर कड़ी कानूनी करवाई की जायेगी। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि वे इस थाने में नये आए हैं सभी मामलों में जानकारी ले रहें हैं पर आपका सहयोग रहेगा तों हम सब थाना क्षेत्र को सुरक्षित, शांतिपूर्ण रख सकतें हैं। उन्होंने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द का पर्व है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल और भाईचारा के साथ मनाएं।सीओ ललित कुमार सिंह ने पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली पर्व को आपसी समरसता के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि पर्व के मद्देनजर शरारती तत्व पर विशेष नजर रहेगी। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा सोशल मीडिया पर गलत अफवाह न फैलाएं और न ही अफवाह पर ध्यान दें। कोई भी जानकारी हो स्थानीय थाना प्रभारी व वरीय पदाधिकारी को सूचित करें। इस दौरान थाना प्रभारी ने सभी को अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़े
सीवान के दरौली में राजद नेता पूर्व मुखिया दयानंद यादव की गोली मारकर हत्या
Raghunathpur: पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है गौरैया
प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी है : अवध बिहारी चौधरी
बेटी की शादी के लिए लूट लिया था नवादा का बैंक, दामाद को दहेज में दी बाइक और आभूषण
पहले बड़े भाई ने जबरदस्ती की और फिर किया निकाह, बाद में छोटे ने भाई ने बनाया हवस का शिकार
इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्ती
प्यार के जाल में फांसकर युवक ने यौनशोषण किया, बाद बिजनेस के नाम पर लाखों रुपये और जेवरात भी ऐंठ लिए