हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से दो झोपड़ी सहित तीन बेढ़ी जलकर खाक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण , भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सारी पट्टी गांव में शनिवार को नहर के किनारे बसे लोगों के घर पर हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से दो झोपड़ी नुमा घर सहित उसमे रखे अनाज जलकर खाक हो गया है।जिसमे मोहम्मद गन्नी मियां व इमामुद्दीन मियां का झोपड़ी शामिल है।इमामुद्दीन मियां ने बताया कि दिन के करीब ग्यारह बजे झोपड़ी के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार से चरचराहट के साथ चिंगारी निकले लगा जबतक कुछ समझते कि झोपड़ी में आग लग गई।और झोपड़ी में रखे अनाज,कपड़ा,दो चौकी के साथ ही साथ तीन बेढी जल कर रखा हो गया। जब स्थानीय लोगों ने झोपड़ी से धुआं निकलता देख आग बुझाने दौरे तबतक सबकुछ जल गया था। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस समय यह घटना हुई । उस समय घर में छोटे छोटे बच्चे एवं महिलाएं थी ।
घटना के बाद यह गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है । घर में रखा अनाज जल जाने से खाने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है । घटना के बाद परिवार के सदस्य रोते बिलखते देखे गए ।
यह भी पढ़े
सीवान के दरौली में राजद नेता पूर्व मुखिया दयानंद यादव की गोली मारकर हत्या
Raghunathpur: पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है गौरैया
प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी है : अवध बिहारी चौधरी
बेटी की शादी के लिए लूट लिया था नवादा का बैंक, दामाद को दहेज में दी बाइक और आभूषण
पहले बड़े भाई ने जबरदस्ती की और फिर किया निकाह, बाद में छोटे ने भाई ने बनाया हवस का शिकार
इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्ती
प्यार के जाल में फांसकर युवक ने यौनशोषण किया, बाद बिजनेस के नाम पर लाखों रुपये और जेवरात भी ऐंठ लिए