भगवानपुर हाट की खबरे : अवैध रूप से मिट्टी काट रहे ट्रैक्टर सहित ट्राली को सीओ ने किया जप्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण , भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के सहसराँव पंचायत के सोनवर्षा गांव में हो रहे अबैध रूप से मिट्टी कटाई के मामले में सीओ युगेश दास ने शनिवार को संज्ञान लेते हुए स्थल से ट्रैक्टर ट्राली सहित जप्त किया ।सीओ की गाड़ी देखकर ट्रेक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया । जबकि जेसीबी वाला चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग खड़ा हुआ । सीओ द्वारा ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लाया गया । ग्रामीणों ने आवेदन देकर अबैध खनन को तत्काल रोकने की मांग की थी । जिस जमीन पर !मिट्टी कटाई हो रही थी वह भूमि ग़ैरमजूरवा है ।उसपर जल जीवन हरियाली योजना से पेड़ लगाने की योजना थी ।इसी बीच सड़क निर्माण करा रहे संबेदक द्वारा जेसीबी से काफी गहरा गढा बना दिया गया है ।जो भविष्य में जानलेवा सिद्ध हो सकता है ।इस सम्बन्ध में सीओ युगेश दास का कहना है कि हल्का कर्मचारी के दिए प्रतिवेदन के आधार पर अबैध खनन का मामला दर्ज किया गया जाएगा फिलहाल ट्रेक्टर को जब्त किया गया है ।
[
कांग्रेस पार्टी भोजपुरी भाषा के मन्यता के पक्षधर … डॉ विधु शेखर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण , भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार ):
सीवान जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विधु शेखर पांडेय ने शनिवार को भगवानपुर में पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस पार्टी भोजपुरी भाषा को संविधान के आठवीं सूची में मन्यता का पक्षधर है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता व विधान पार्षद प्रेमचन्द मिश्रा ने सदन में भोजपुरी
भाषा के मन्यता के लिए गैर सरकारी संकल्प लिया था । उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी भोजपुरी
भाषा को मन्यता दिलाने के पक्ष में सड़क से सदन तक आवाज उठाती रही है । श्री मिश्र ने
अपने गैर सरकारी संकल्प के जरिए सरकार से मांग रखी कि सरकार भोजपुरी भाषा संविधान
के आठवीं सूची में दर्ज कर मन्यता दे । उन्होंने कहा कि विधान पार्षद श्री मिश्र ने सरकार से यह
जानना चाहा कि जब राज्य एवं केन्द्र में एन डी ए की सरकार है तो इस भाषा के साथ भेदभाव
क्यों हो रहा है । जिलाध्यक्ष ने कहा कांग्रेस पार्टी भोजपुरी भाषा के मन्यता के लिए भोजपुरिया भाईयो को गोलबंद कर एक बड़ा आंदोलन करेगी ।
यह भी पढ़े
सीवान के दरौली में राजद नेता पूर्व मुखिया दयानंद यादव की गोली मारकर हत्या
Raghunathpur: पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है गौरैया
प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी है : अवध बिहारी चौधरी
बेटी की शादी के लिए लूट लिया था नवादा का बैंक, दामाद को दहेज में दी बाइक और आभूषण
पहले बड़े भाई ने जबरदस्ती की और फिर किया निकाह, बाद में छोटे ने भाई ने बनाया हवस का शिकार
इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्ती
प्यार के जाल में फांसकर युवक ने यौनशोषण किया, बाद बिजनेस के नाम पर लाखों रुपये और जेवरात भी ऐंठ लिए