यक्ष्मा उन्मूलन हेतु सीएचसी में बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, सेंगर, एकमा, सारण (बिहार ):
एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में टीबी हारेगा, देश जीतेगा के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में बीडीओ डॉ. कुन्दन ने कहा कि क्षेत्र के लोगों में जागरूकता पैदा कर यक्ष्मा को जड़ से मिटाया जा सकता है। सरकार इसके लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों, केयर इंडिया, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका समेत अन्य लोगों से सरकार के इस अभियान को पूरी तरह सफल बनाने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यक्ष्मा की जांच, उपचार व दवा की व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध कराया दिया गया है।
बैठक में डॉ अमित कुमार, डॉ. अहमद अली, डॉ. राजीव कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, केयर इंडिया प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सिंह, प्रशिक्षण प्रभारी बिनोद कुमार चौधरी, सुशील कुमार सिंह, प्रयोगशाला तकनीशियन संजय कुमार गुप्ता, मनोरंजन मिश्र, अनुज कुमार, शबाब सरवर समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान के दरौली में राजद नेता पूर्व मुखिया दयानंद यादव की गोली मारकर हत्या
Raghunathpur: पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है गौरैया
प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी है : अवध बिहारी चौधरी
बेटी की शादी के लिए लूट लिया था नवादा का बैंक, दामाद को दहेज में दी बाइक और आभूषण
पहले बड़े भाई ने जबरदस्ती की और फिर किया निकाह, बाद में छोटे ने भाई ने बनाया हवस का शिकार
इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्ती
प्यार के जाल में फांसकर युवक ने यौनशोषण किया, बाद बिजनेस के नाम पर लाखों रुपये और जेवरात भी ऐंठ लिए