नेत्र के बिना मनुष्य का जीवन अंधकार है: प्रखंड प्रमुख डॉ.राहुल राज
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, सेंगर, एकमा, सारण (बिहार ):
सारण/रिविलगंज: रिविलगंज प्रखंड के मुकरेड़ा पंचायत के ग्राम जलालपुर एवं मेथवलिया में रिविलगंज प्रमुख सह सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा डॉ राहुल राज के द्वारा निःषुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में परसा स्थित शिव ज्योति अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों की नेत्र की निःशुल्क जांच की गई साथ ही उन्हें दवाएं भी प्रदान की गई। इस दौरान जापानी मशीन के द्वारा नेत्र की जांच की गई। वहीं कई लोगों को आंख में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। जिनका रजिस्ट्रेशन कर ऑपरेशन के लिए कहा गया। इस मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ.राहुल राज ने बताया कि जिन लोगों की आंख में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई है उनका रजिस्ट्रेशन किया गया है और उनको आंख का ऑपरेशन शिव ज्योति अस्पताल में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर का आयोजन क्षेत्र के गरीब एवं असहाय लोगों के नेत्र की जांच एवं उनका ऑपरेशन कराने का उद्देश्य से किया गया है। उपचार कराने आए मरीजों ने बताया कि डॉ. राहुल राज हमेशा उनके सुख दुःख में शरीक होते हैं और उनके द्वारा समाज सेवा की भाव से समय समय पर ऐसा आयोजन किया जाता है।
यह भी पढ़े
हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से दो झोपड़ी सहित तीन बेढ़ी जलकर खाक
दहेज के बाकी रुपये नहीं लाई विवाहित तो पति ने कर दी हत्या.
बिहार में पहले किया गंदा काम, अब दे रहा जिंदगी बर्बाद करने की धमकी.
बिहार के बेगूसराय में किसान को शराब पीला,गोली मारकर की हत्या.