संक्रमण के प्रसार की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी अपनी सतर्कता

संक्रमण के प्रसार की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी अपनी सतर्कता
जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख प्रतिदिन 800 लोगों की आरटीपीसीआर जांच का लक्ष्य
संक्रमण का मामला सामने आने के बाद बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन
वैक्सीनशन के साथ- साथ कोरोना जांच पर भी फोकस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, किशनगंज  (बिहार ):

 

किशनगंज जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख कर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग आवश्यक तैयारियों में जुट गया है| शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आये हैं | इसको देखते हुए कोरोना जांच की संख्या में वृद्धि करने की योजना पर अमल शुरू हो चुका है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता दरअसल इस बात को लेकर है कि होली व कुछ अन्य पर्व त्यौहार में विभिन्न राज्यों से घर लौटने वाले प्रवासियों से कोरोना संक्रमण एक बार फिर से फैल सकता है। लिहाजा संक्रमण की संभावना को काबू में करने के लिये स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग आयामों पर काम कर रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट कर दिया है| हालाँकि कोरोना को लेकर फिलहाल जिले की स्थिति सामान्य बनी हुई है| फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण के 05 एक्टिव मामले हैं| जो होमआइसोलेशन में इलाजरत हैं|
संक्रमण का मामला सामने आने के बाद बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन
जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के निमित वार्ड नं 11(धर्मगंज ) में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर संक्रमित के निवास स्थल की चौहद्दी के पास के क्षेत्र में माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए तत्संबंधी आदेश निर्गत किया गया है | साथ हीं संक्रमित व्यक्ति घर के आस पास के 25-30 घरों में शत प्रतिशत लोगों की जांच की जाएगी तथा उक्त स्थल को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है| ताकि संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट कर आवश्यक मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। जिले वासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आवश्यक एहतियात बरतने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि संक्रमण पर काबू पाने के लिये सामाजिक सहयोग जरूरी है।
अब तक 3.40 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच
सिविल सर्जन् श्रीनंदन ने बताया जिले में अब तक 03 लाख 44 हजार 39 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इसमें 03 लाख 39 हजार 632 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक हुई जांच में 4407 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अबतक कुल 16 लोगों का निधन हुआ है । कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले 4407 लोगों में अब तक 4383 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिले की रिकवरी रेट अभी भी 99.5 है |

टीकाकरण के बाद एहतियात बरतना जरूरी
सिविल सर्जन् श्रीनंदन ने कोरोना टीका को संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी बताते हुए कहा कि टीकाकरण के बाद भी लाभुकों के लिये बेहतर है कि वे मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करते रहें। वहीं देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में होने वाले इजाफे पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि अभी और सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है | कहा कि आने वाले पर्व त्यौहार के मौके पर अन्य प्रदेशों से घर लौटने वालों के कारण संक्रमण फैल सकता है। खास कर छोटे कस्बों और देहातों में संक्रमण फैलने की अधिक संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी है।

कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में उपलब्ध करायी जा रही जरूरी चिकित्सकीय सेवाएं

जिले में फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5 है। जिसमें 05 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जहां उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं । डीपीएम स्वास्थ्य डॉ मुनाज़िम ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के मुताबिक होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नियमित तौर पर स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है । इसके अलावा सदर अस्पताल में संचालित कोरोना हेल्प डेस्क के माध्यम से भी दूरभाष पर संक्रमितों से संपर्क स्थापित कर लोगों में रोग संबंधी लक्षण की नियमित पड़ताल की जा रही है।

रोग के प्रति बढ़ी है लोगों में जागरूकता
सिविल सर्जन् श्रीनंदन ने बताया गुजरते वक्त के साथ कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता भी काफी बढ़ी है। होम आइसोलेशन के दौरान भी मरीज के परिजन जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। मरीज भी नियमित रूप से लोगों से दो गज की शारीरिक दूरी, नियमित रूप से मास्क के सेवन सहित इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ का नियमित सेवन कर जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कोशिश में लगे हैं। पहले की तरह अब लोगों में रोग का भय खत्म हो रहा है।
22374 पहला डोज एवं 6713 लोगों ने लिया टीका का दूसरा डोज
कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया जिले में अनवरत जारी है| 45 साल से अधिक उम्र के विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 2105 लोगों एवं 60 साल से अधिक उम्र के 6766 लोगों ,6905 स्वास्थ्यकर्मी , 6598 फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है तथा 4508 स्वास्थ्यकर्मी , 2205 फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना टीका का दूसरा डोज भी दिया गया है| साथ ही मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धजन पेंशन योजना से आच्छादित पेंशनधारियों को विशेष अभियान के तहत कोविड टीकाकरण कराने का विभागीय निर्देश प्राप्त है। टीकाकरण के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा टीकाकरण कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है*।
प्रत्येक प्रखण्ड में 30 लाभार्थी पंचायतवार टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अर्थात्,एक सत्र स्थल पर एक टीम 100 से 120 वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों का टीकाकरण करेगी। टीकाकरण के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य होगा।
तत्संबंधी सूची तैयार कर टीकाकरण की तैयारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कर ली गई है।

कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान:
• मास्क का प्रयोग अवश्य करें
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
• सहयोगियों से परस्पर दूरी बनाकर रखें
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए

• सहकर्मियों से बात करें, अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें

यह भी पढ़े 

शिक्षा, सम्पत्ति और सत्ता में बराबरी के अधिकार के बिना महिलाओं का सम्मान नहीं- सुशील मोदी

मानव को ईश्वर आराधना के साथ अच्छा कर्म भी करना चाहिए: अरविंद जी महाराज

दहेज के बाकी रुपये नहीं लाई विवाहित तो पति ने कर दी हत्या.

Leave a Reply

error: Content is protected !!