मशरक पीएचसी का सिविल सर्जन छपरा ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सिविल सर्जन छपरा डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने मशरक पीएचसी का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ सेवाओ का जायजा लिया । सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साफ सफाई एवं ड्यूटी के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही होगी । कोरोना से बचाव और सरकार के गाइड लाइन के अनुसार वैक्सिनेशन का लक्ष्य पूरे जिला में प्राप्त कर सारण को पहले पायदान पर लाना अपनी प्राथमिकता बताया । सिविल सर्जन ने नालंदा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ चिकित्सा प्रभारी डॉ अनन्त नारायण कश्यप, डॉ आसिफ इकबाल ,स्वास्थ प्रबंधक प्ररवेज रजा के साथ अस्पताल परिसर , ओपीडी , मरीज वार्ड , शौचालय , पेयजल एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। रोगी कल्याण समिति के सदस्य राजेन्द्र सिंह के साथ ग्रामीण पंकज कुमार सिंह , अरुण पाठक ,धर्मेन्द्र पांडेय सहित अन्य लोगो ने अस्पताल को सीएचसी का दर्जा दिलाने एवं महिला चिकित्सक की पोस्टिंग का अनुरोध किया जिसपर सिविल सर्जन ने शीघ्र उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। पत्रकारों से बात करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि अभी हम कोरोना के चौथे स्टेज में मैं प्रवेश कर रहे हैं इसमें हमें बहुत सावधानी बरतनी होगी जैसे मास्क लगाना सामाजिक दूरी बना के रखना सेनीटाइजर का उपयोग करना, संदिग्ध मरीजों की जांच कराना सर्दी खासी बुखार होने पर तुरंत उनकी जांच कराना हॉस्पिटल को साफ सुथरा रखना जो भी सुविधाएं सरकारी हैं उसे रोगियों को देना होगा।
यह भी पढ़े
दिल्ली से सिवान जा रही कार से विजयीपुर थाना ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद ।
शराबमुक्त बिहार में हजारों महिलाएं भी करती हैं नशा,कैसे?
महिला ने बलात्कार का प्रयास करने वाले को सिखाया सबक, काट डाला ‘प्राइवेट पार्ट’
संक्रमण के प्रसार की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी अपनी सतर्कता