थाईलैंड में संदेहात्मक स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की मौत से झखड़ा गांव में सन्नाटा
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)
विगत बुधवार को थाईलैंड में संदेहात्मक स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की मौत की खबर पाकर मांझी थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक की चार दिन पहले मौत हो जाने की खबर मिलने के बाद परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने झखड़ा गांव निवासी गणेश सिंह के मृतक पुत्र गीतेश कुमार सिंह के शव को थाईलैंड से भारत लाने की पहल करने की अपील की है। मालूम हो कि थाईलैंड में कमाने गया गीतेश कुमार सिंह करीब 10 दिन पूर्व अपने कमरे में संदेहात्मक स्थिति में बेहोशी की हालात में पाया गया था। जिसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। मृतक के निकट सम्बन्धी राणा प्रताप सिंह व रमा सिंह परिजनों को कभी जीवित तो कभी मृत होने की जानकारी फोन पर दे रहे थे। जिससे गीतेश की मौत के पीछे परिजनों ने किसी साजिश की आशंका भी जाहिर की है। बता दें कि 26 वर्षीय गीतेश कुमार सिंह थाईलैंड में 17 माह पूर्व कमाने के लिये गया था। वह अपने फूफा के पास रहकर काम करता था। जहां उसकी मौत की बात बताई जा रही है।
यह भी पढ़े
दिल्ली से सिवान जा रही कार से विजयीपुर थाना ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद ।
शराबमुक्त बिहार में हजारों महिलाएं भी करती हैं नशा,कैसे?
महिला ने बलात्कार का प्रयास करने वाले को सिखाया सबक, काट डाला ‘प्राइवेट पार्ट’
संक्रमण के प्रसार की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी अपनी सतर्कता