निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ रामेश्वर सिंह सहित कई चिकित्सको ने इलाज
चिकित्सक का कर्तव्य होता है सेवा भाव से भी मरीजों का इलाज करना.. डॉ रामेश्वर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
रविवार को मोरा बाजार पर मां वैष्णव सेवा सदन द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 450 रोगियों का मुफ्त परामर्श एवं ईलाज किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर एवं दीप जलाकर सिवान के प्रसिद्ध हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर सिंह के साथ चिकित्सको की टीम ने संयुक्त रूप से किया । बड़ी संख्या में स्त्री ,पुरुष तथा बच्चों ने इस शिविर में भग लेकर अपना इलाज कराया । डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कि सेवा भाव से मरीजों का इलाज करना चिकत्सकों का धर्म होता है । सिर्फ पैसे कमाने के नियत से चिकित्सीय कार्य करना हमारा धर्म नहीं । समाज हमेशा आशा रखता है । एक कुशल चिकित्सक को समाज के आशा का आदर करना चाहिए । चिकित्सकों में डॉ रामेश्वर सिंह , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बन्दना कुमारी,मनो चिकित्सक डॉ पकंज गुप्ता,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कपूर,हड्डी एवं डॉ अनु बाबू,शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अमरेंद्र कुमार,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित कुमार शामिल थे । डॉ रामेश्वर सिंह के अगुवाई में प्रति वर्ष इस स्थल पर निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर व्यवस्थापक जय प्रकाश नारायण सिंह , हिमांशु कुमार, मुन्ना यादव, अनुप कुमार, सहयोगी बृजकिशोर वर्मा, रूपेश कुमार सिंह उर्फ मंटू जी,के अलावे स्थानीय लोग तथा भारी संख्या में मरीज उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
दिल्ली से सिवान जा रही कार से विजयीपुर थाना ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद ।
शराबमुक्त बिहार में हजारों महिलाएं भी करती हैं नशा,कैसे?
महिला ने बलात्कार का प्रयास करने वाले को सिखाया सबक, काट डाला ‘प्राइवेट पार्ट’
संक्रमण के प्रसार की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी अपनी सतर्कता