अतिथि शिक्षकों के समस्याओं का समाधान होगा : केदारनाथ पांडेय
# सारण से चम्पारण तक के दर्जनों अतिथि शिक्षकों ने विधान पार्षद के पटना आवास पर किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा, (बिहार )
सिवान माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बागेन्द्र पाठक के नेतृत्व में सिवान,छपरा, गोपालगंज,पश्चिम चंपारण तथा पूर्वी चंपारण के दर्जनों अतिथि शिक्षकों ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तथा विधान पार्षद केदारनाथ पाण्डेय का पटना में उनके आवास पर पहुंच कर अभिनंदन किया। बताते चले कि यह अभिनंदन समारोह सिवान में होना तय था परंतु विधान पार्षद के पैर में मोच के कारण वे सिवान नहीं जा सके। सूचना मिलते ही सभी अतिथि शिक्षकों ने पटना उनके आवास पहुंच कर अभिनंदन किया। वही मौके पर अपने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अतिथि शिक्षकों ने विधान पार्षद श्री केदारनाथ पाण्डेय को ज्ञापन देकर अपने विभिन्न समस्याओं का समाधान करवाने का अनुरोध किया। इनके अनुरोध तथा ज्ञापन पर अध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ श्री केदारनाथ पाण्डेय ने कहा की अतिथि शिक्षकों की इन सभी समस्याओं का समाधान सरकार के स्तर पर जल्द से जल्द करवाउंगा।श्री पांडेय ने कहा की संपूर्ण बिहार के शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के समस्याओं के समाधान के लिए मैं लगातार लगा रहता हूं साथ हीं कोई भी शिक्षक कभी भी अपने समस्याओं के समाधान के लिए मुझ से मिल सकता है।
इस अवसर पर गुफरान अहमद, काजल श्रीवास्तव, गोविंद मिश्र, श्रीनिवास यादव,गणेश त्रिवेदी,सरीता कुमारी,रौनक तारा, सुशील कुमार यादव,दिवाकर कुमार सिंह,रमेश कुमार साह,बबलू मांझी, निर्भय सिंह,रमेश चौधरी, मृत्युंजय कुमार पाठक,अजय कुमार,आनंद मांझी,मों. इमामुद्दीन, राजेश कुमार सिंह,अजय कुमार वर्मा सहित अन्य अतिथि शिक्षक उपस्थित थें।
यह भी पढ़े
मैंने अपनी ही आईडी से भेजी सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी-परमबीर सिंह
कोर्ट ने नगर थानाध्यक्ष को 22 मार्च को कोर्ट में सदेह उपस्थित होकर जबाब देने का आदेश दिया
शब्बे बरात व होली को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
प्रतापपुर में एक मकान से पुलिस ने अवैध शराब किया बरामद