स्पष्ट दिशा निर्देश के लिए महानिदेशक को लिखा पत्र
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, रामनगर बाराबंकी ( यूपी )
बाराबंकी: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री अरुणेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन में परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा संचालन के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने के लिए पत्र लिखा गया।
पत्र में प्रांतीय मंत्री द्वारा बताया गया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए एसओपी के निर्गत निर्देशों के अनुपालन में 50% छात्र ही विद्यालय बुलाए जाने के निर्देश है। ऐसी स्थिति में वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होने से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाना संभव नहीं हो सकेगा। प्रांतीय मंत्री श्री वर्मा द्वारा कहा गया कि ऐसी स्थिति में यदि परीक्षाएं कराई जाती है तो कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
साथ ही महानिदेशक द्वारा निर्गत आदेश में परीक्षा का मूल्यांकन एवं परीक्षाफल तैयार करने हेतु 2 दिन का समय ही प्रदान किया गया है, जबकि इसी समयावधि में हिंदुओं का मुख्य त्यौहार होली का भी आयोजन होना है। ज्ञात हो विगत वर्षों में इन मूल्यांकन हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र व न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर 3 से 4 दिन का समय लगता रहा है, ऐसे में मात्र 2 दिन में परीक्षा आयोजित करा के दो दिन में ही परीक्षाफल तैयार कर लेना किसी भी स्थिति में संभव नही है।
अंत में मंत्री श्री वर्मा द्वारा महानिदेशक से विनम्र अनुरोध करते हुए छात्र एवं शिक्षकों के हित में वार्षिक परीक्षाओं के संचालन हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया गया है। जिससे वार्षिक परीक्षाओं का संचालन सुचारु रुप से किया जा सके।
यह भी पढ़े
जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 35 के प्रत्याशी चयन को ले बीजेपी की हुई बैठक
आंखों में इंतजार की हर रात काट दी, तेरे बेगैर अबकी भी बरसात काट दी-शमीम अंजुम