प्रमुख खबरे : पटना में हाइवा ट्रक बाइक की टक्कर में व्यवसायी की हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, पटना (बिहार )
पत्रकार नगर थाना इलाके के एन एच 30 पर खेमनीचक के रहने वाले 40 वर्षीय ब्यबसाई विनय कुमार मोटरसाइकल से जा रहे थे की हाइवा ट्रक से टक्कर के बाद मौत हो गई , मुआबजे की मांग को लेकर परिजन और स्थानीय लोगो ने किया जमकर हंगामा और आगजनी ,पटना पुलिस तमाशबीन बनी रही,4 घंटा से एनएच 30 है जाम, जिसके कारन कई किलोमीटर तक सड़क पर वाहनों की कतार लगी हुई है ,परिजनों का कहना है की जबतक मुआबजा की घोषणा नहीं किया जायेगा तबतक सड़क पर से लाश नहीं उठांएंगे,परिजनों का कहना है की जगनपुरा में इनका सीमेंट और लोहे की छड़ की दुकान है शुबह किसी काम से जा रहे थे की तभी यह घटना घटी है मृतक हेलमेट पहने हुआ था वही ताजुब की बात है की मोटरसाइकिल में एक खरोच तक नहीं आयी है।
अपराधियों ने रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, पटना (बिहार )
मुजफ्फरपुर – महुआ मुख्य मार्ग से सामने आ रही है जहां अपराधियों ने रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी है।प्रातः ही कर्मचारी का शव सड़क किनारे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर में रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। जब लोग सुबह मे टहलने निकले तो सड़क किनारे शव फेंका देखकर हड़कंप मच गया।
आनन फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।बहरहाल पुलिस मामले की जांच तेजी से कर रही है।
यह भी पढ़े
बिहार दिवस : बिहार की ही मिट्टी से बनी हैं देश की मजबूत बुनियाद की अधिसंख्य ईंटें
रंगों का त्यौहार होली उत्साह एवं प्रेम का प्रतीक शांतिपूर्वक मनाए पर्व : एसडीएम
आंखों में इंतजार की हर रात काट दी, तेरे बेगैर अबकी भी बरसात काट दी-शमीम अंजुम