43 वी राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल में बिहार टीम के साथ सारण के दो खिलाड़ी रवाना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरख, सारण (बिहार ):
दिल्ली के प्रीतमपुरा में 23 से 27 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में 16 सदस्यीय बिहार टीम में सारण जिला से दो खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए । आरा में आयोजित 9 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से बिहार टीम को बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने रवाना किया। इधर सारण के चयनित दो खिलाड़ीगोपालबारी मशरक निवासी नारायण कुमार एवं मजिस्टर सिंह के पुत्र रविकांत सिंह को मशरक से जिला हैंडबॉल के सचिव संजय कुमार सिंह , संरक्षक मुखिया अजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह , रीतेश कुमार सिंह , अभिषेक कुमार सिंह ने रवाना किया।बिहार टीम में सारण के अलावे पटना , भोजपुर, बेगुसराय एवं बक्सर जिला के खिलाड़ी शामिल है । टीम मैनेजर संतोष कुमार वर्मा जबकि टीम कोच संजीव कुमार बनाए गए है। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला संघ के प्रधान संरक्षक विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानन्द राय , अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह सहित संघ के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने शुभकामना दी।
यह भी पढ़े
विश्व जल दिवस : जल संरक्षण के लिए कदम बढ़ाए, जल के अनावश्यक बर्बादी को रोके
प्रमुख खबरे : पटना में हाइवा ट्रक बाइक की टक्कर में व्यवसायी की हो गई मौत
बिहार दिवस : बिहार की ही मिट्टी से बनी हैं देश की मजबूत बुनियाद की अधिसंख्य ईंटें
रंगों का त्यौहार होली उत्साह एवं प्रेम का प्रतीक शांतिपूर्वक मनाए पर्व : एसडीएम
आंखों में इंतजार की हर रात काट दी, तेरे बेगैर अबकी भी बरसात काट दी-शमीम अंजुम