बाल कलाकार रिशु बाबु के होली गीतों से झूमे धनौरा के दर्शक
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा, सारण (बिहार )
सारण जिले के गरखा प्रखंड के धनौरा ग्राम में गरीबनाथ मंदिर पर गरीबनाथ सेवा समिति के सौजन्य से मुम्बई के बाल कलाकार रिषु बाबु के होली गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस बाल कलाकार ने ग्यारह वर्ष के उम्र में मुम्बई, बनारस से अपने गीत संगीत की शिक्षा प्राप्त आशिक दिवाना फिल्म में हीरो के बचपन का किरदार निभा कर फिल्मी दुनिया में भी दस्तक दे दी है इसके अलावा टी सीरीज कम्पनी में दर्जनों गीत, शेव कम्पनी, रिशु बाबु औफिशियल चैनल,आर फोर भोजपुरी,कौमन म्युजिकल यूं ट्यूब चैनल पर भी इस बाल कलाकार का हिंदी, भोजपुरी,मैथिली भाषा में सैकड़ों गीत उनके पिता राजेश सारणपुरी द्वारा रचित गानें गाकर अपने गांव बरहरमारर परसा सहित ममहर धनौरा बाजार निवासी डॉक्टर चंदेश्वर शर्मा एवं मामा रामविचार शर्मा का नाम रौशन कर रहे हैं। इस बाल कलाकार का पहचान एवं नाम बच्चों एवं बुजुर्गों के जुबां पर है।
आज़ के कार्यक्रम में सिंगही के ब्यास राजेश राय के साथ तबला वादक अनिल मांझी, शिवजी , संजय साह,आनन्द राय, मुखिया प्रत्यासी श्रीकांत सिंह, सरपंच प्रत्यासी रिनटु सिंह,विनय सिंह मनोज मधुकर,रामविनोद उपाध्याय सुनील उपाध्याय, राजेश नेता, सतेन्द्र सिंह,बालजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, दीनबंधु सिंह, अखिलेश सिंह, राहुल कुमार,धनुषधर सिंह।
यह भी पढ़े
43 वी राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल में बिहार टीम के साथ सारण के दो खिलाड़ी रवाना
आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
मशरक के नियोजित शिक्षक की हार्ट अटैक से आसमयिक निधन
मशरक के नियोजित शिक्षक की हार्ट अटैक से आसमयिक निधन
04 फरार आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट से मांगा आदेश